UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
1. बाल्चा दर्रा निम्न में से किसे जोड़ता है? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)
(A) चमोली – तिब्बत
(B) चमोली – उत्तरकाशी
(C) चमोली – पिथौरागढ़
(D) पिथौरागढ़ – तिब्बत
2. निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तराखंड को हिमाचल प्रदेश से पृथक करती है? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)
(A) काली नदी
(B) सिंधु नदी
(C) टौंस नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
3. उत्तराखंड में शीत ऋतू में वर्षा का क्या कारण है? (उत्तराखंड UKSSSC सचिवालय रक्षक 2023)
(A) मानसून
(B) लौटता हुआ मानसून
(C) उत्तर पश्चिम चक्रवात
(D) उत्तर पूर्वी चक्रवात
4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है? (उत्तराखंड जेल बंदी रक्षक परीक्षा – 2022)
(A) लिपुलेख-पिथौरागढ़
(B) तुंगन-चमोली
(C) बाराहोती – उत्तरकाशी
(D) ट्रेल – बागेश्वर
5. निम्नलिखित में से उत्तराखंड का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है? (उत्तराखंड PCS Pre Exam 2007)
(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) उत्तरकाशी
(D) चमोली
6. निम्नलिखित में से उत्तराखंड राज्य में दारमा एवं व्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा कौन है? (उत्तराखंड UKPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016 / पटवारी लेखपाल परीक्षा 2023)
(A) ऊंटा
(B) ज्यात्तिया
(C) सिनला
(D) रामल
7. निम्नलिखित में से कौन सा एक शिखर उत्तराखंड में स्थित नहीं है? (उत्तराखंड UKSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023)
(A) नंदाकोट
(B) चौखम्बा
(C) कुला कांगड़ी
(D) दूनागिरी
8. उत्तराखंड के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है? (उत्तराखंड VPDO परीक्षा 2016 )
(A) 90
(B) 86
(C) 50
(D) 45
9. निम्नलिखित में से उत्तराखंड में दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन है? (उत्तराखंड PRO परीक्षा 2021)
(A) त्रिशूल
(B) कामेट
(C) चौखम्बा
(D) पंचाचूली
10. उत्तराखंड राज्य के कितने जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े हैं? (उत्तराखंड PCS Pre Exam 2022)
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर:
- (A) चमोली – तिब्बत
- (C) टौंस नदी
- (C) उत्तर पश्चिम चक्रवात
- (C) बाराहोती – उत्तरकाशी
- (D) चमोली
- (C) सिनला
- (C) कुला कांगड़ी
- (B) 86
- (B) कामेट
- (C) 5