उत्तराखंड GK सीरीज़-7

इस सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड  एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड के सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृति इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

Question 1: कालागढ़ बांध किस नदी पर बना है?

Kalagarh Dam is built on which river?

Answer: ______________

Question 2: ऊपरी गंगा नहर का उद्भव स्थान कहां है?

Where is the origin of Upper Ganga Canal?

Answer: ______________

Question 3: वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड की जनसंख्या कितनी है?

What is the population of Uttarakhand according to the 2011 census?

Answer: ______________

Question 4: उत्तराखंड राज्य के कौन से जनपद नेपाल की सीमा से लगे हैं?

Which districts of Uttarakhand state share border with Nepal?

Answer: ______________

Question 5:फूलों की घाटी की खोज किसने की थी?

Who discovered the Valley of Flowers?

Answer: ______________

Question 6: चित्रकार मोलाराम चित्रकला की किस शैली के लिए प्रसिद्धहैं?

Painter Molaram is famous for which style of painting?

Answer: ______________

Question 7: उत्तराखण्ड की कौन सी जनजाति दीवाली को शोक पर्व के रूप में मनाती है?

Which tribe of Uttarakhand celebrates Diwali as a mourning festival?

Answer: ______________

Question 8: किस तिथि को उत्तरांचल का नाम बदल कर उत्तराखण्ड किया ?

किस तिथि को उत्तरांचल का नाम बदल कर उत्तराखण्ड किया ?

Answer: ______________

Question 9: “कत्यूरी राजवंश” का संस्थापक कौन था?

Who was the founder of “Katuri Dynasty”?

Answer: ______________

Question 10: गढ़वाल में पंवार शासकों की प्रथम राजधानी कहाँ थी?

Where was the first capital of Panwar rulers in Garhwal?

Answers:

  1. कालागढ़ बांध रामगंगा नदी पर बना है। रामगंगा कुमाऊँ हिमालय से निकल कर कालागढ़ के निकट गंगा के मैदान में प्रवेश करती है और कन्नौज के पास गंगा नदी में मिल जाती है।
  2. हरिद्वार।
  3. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड की जनसंख्या 10086292 (एक करोड़ छियासी लाख दो सौ बयानवे है।
  4. पिथौरागढ़, चम्पावत एवं ऊधम सिंह नगर।
  5. वर्ष 1931 में एक पर्वतारोही फ्रैंक स्मिथ ने फूलों की घाटी की खोज की थी।फूलों की घाटी चमोली जनपद में हेमकुंड साहिब से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित है। फूलों की घाटी को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा प्राप्त है। महाभारत में भी इस घाटी का वर्णन मिलता है। (In the year 1931, a mountaineer Frank Smith discovered the Valley of Flowers. The Valley of Flowers is located at a distance of about 3 km from Hemkund Sahib in Chamoli district. Valley of Flowers has the status of National Park. Description of this valley is also found in Mahabharata.)
  6. गढ़वाल शैली।
  7. थारु जनजाति दीवाली को शोक पर्व के रूप में मनाती है। थारु लोग हिंदू धर्म को मानते हैं।
  8. 1 जनवरी 2007
  9. बसंतदेव (Basant Dev)
  10. चांदपुर गढ़ी (Chandpur Garhi)

1 thought on “उत्तराखंड GK सीरीज़-7”

Leave a comment