UK GK Geography भूगोल – 2

UK GK सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. निम्नलिखित में से कौन सी झील उत्तराखंड में स्थित नहीं है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) राकस ताल

(B) खुरपा ताल

(C) परी ताल

(D) ब्रह्मा ताल

2. ‘बिनसर वन्य जीवन अभयारण्य’ उत्तराखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) पिथौरागढ़

(B) चमोली

(C) अल्मोड़ा

(D) रुद्रप्रयाग

3. ‘राम गढ़ लघु जल-विद्युत् परियोजना’ उत्तराखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) चमोली

(B) बागेश्वर

(C) चंपावत

(D) नैनीताल

4. उत्तराखंड में पूर्वी एवं पश्चिमी नयार नदियों का संगम स्थल है: (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) श्रीकोट

(B) कोटद्वार

(C) ब्यासघाट

(D) सतपुली

5. पश्चिमी नयार नदी का उद्गम स्थल कहां है? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) खतलिंग ग्लेशियर

(B) चोराबारी ताल

(C) सुंदरढुंगा

(D) दूधातोली श्रेणी

6. निम्नलिखित में से कौन सी ‘प्राकृतिक झील’ नहीं है? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) टिहरी झील

(B) खुरपा ताल

(C) वासुकी झील

(D) नचिकेता ताल

7. निम्नलिखित में से कौन सा ‘बुग्याल’ क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) बगजी

(B) चरथी

(C) दयारा

(D) बेदिनी

8. उत्तराखंड को निम्नलिखित में से किस भूकंपीय संभावित क्षेत्र के अंतर्गत रखा गया है? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) II

(B) III

(C) IV

(D) V

9. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘पंच केदार’ में शामिल नहीं है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) तुंगनाथ

(B) रुद्रनाथ

(C) कल्पेश्वर

(D) जागेश्वर

10. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)
परियोजना नदी
(A) खोदरी ———- यमुना
(B) ढालीपुर ——— गंगा
(C) मनेरी-भाली ——भागीरथी
(D) कालागढ़ ——– रामगंगा

उत्तर:

  1. (A) राकस ताल ( राकस ताल तिब्बत में स्थित है).
  2. (C) अल्मोड़ा
  3. (D) नैनीताल
  4. (D) सतपुली
  5. (A) खतलिंग ग्लेशियर
  6. (C) वासुकी झील
  7. (B) चरथी
  8. (C) IV
  9. (D) जागेश्वर
  10. (B) ढालीपुर ——— गंगा (ढालीपुर उत्तराखंड के देहरादून जनपद में यमुना नदी पर स्थित 51 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना है।)

1 2 3 4 5

Leave a comment