UK GK Geography भूगोल -3

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. सोना पानी ग्लेशियर उत्तराखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) पिथौरागढ़

(B) चमोली

(C) उत्तरकाशी

(D) बागेश्वर

2. बागेश्वर शहर किन नदियों के संगम पर स्थित है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) पिंडर और अलकनंदा

(B) कोसी और रामगंगा

(C) काली और गौरी

(D) सरयू और गोमती

3. उत्तराखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र (Maximum Forest Area) है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) उत्तरकाशी

(B) देहरादून

(C) हरिद्वार

(D) नैनीताल

4. कोसी नदी का उद्गम स्थल कौन सा है? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा 2022)

(A) बिनसर

(B) पिनाकेश्वर

(C) दूनागिरी

(D) विमांडेश्वर

5. उत्तराखण्ड में वर्तमान में कितने विकास खंड हैं? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा 2022)

(A) 90

(B) 95

(C) 88

(D) 55

6. निम्न में से कौन सा दर्रा भारत-तिब्बत व्यापर का हिस्सा नहीं था? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा 2022)

(A ) माणा

(B) ऊंटाधुरा

(C) नीति

(D) मलारी

7. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? (UKSSSC VDO/VPDO EXAM 2023)

(A) अमृतगंगा मंडल में बालखिला से मिलती है।

(B) केदारगंगा गंगोत्री में गंगा से मिलती है।

(C) हनुमान चट्टी में हनुमानगंगा अलकनंदा से मिलती है।

(D) ऋषिगंगा ऋषिकेश में गंगा से मिलती है।

8. बागर व खादर क्या हैं? (UKSSSC VDO/VPDO EXAM 2023)

(A) हिमानीकृत निक्षेप

(B) वायु निक्षेप

(C) समुद्री लहरों द्वारा निक्षेप

(D) जलोढ़ मिट्टी द्वारा निक्षेप

9. उत्तराखंड की सबसे लम्बी नदी कौन सी है? (UKPSC Uttarakhand Forest Ranger Exam 2021)

(A) कोसी

(B) काली

(C) भागीरथी

(D) सरयू

10. उत्तराखंड की निम्न पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार बढ़ता हुआ क्रम क्या होगा? (UKSSSC VDO/VPDO EXAM 2023)

1. नंदा देवी 2. पंचाचूली 3. केदारनाथ 4. कामेट

(A) 3, 2, 4, 1

(B) 2, 4, 3, 1

(C) 2, 3, 4, 1

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:

  1. (A) पिथौरागढ़
  2. (D) सरयू और गोमती
  3. (D) नैनीताल
  4. (B) पिनाकेश्वर
  5. (B) 95
  6. (B) ऊंटाधुरा
  7. D) ऋषिगंगा ऋषिकेश में गंगा से मिलती है।
  8. (D) जलोढ़ मिट्टी द्वारा निक्षेप
  9. (B) काली। (उत्तरांखड की सबसे लंबी नदी यह काली नदी है, जिसे हम कालीगंगा, शारदा और महाकाली नदी के नाम से भी जानते हैं। इस नदी का उद्गम पिथौरागढ़ जिले में हिमालय की 5000 मीटर की ऊंचाई पर कालापानी नामक जगह से होता है।
  10. (A) 3, 2, 4, 1

1 2 3 4 5

Leave a comment