UK GK Census जनगणना – 3

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण, खेल, चर्चित व्यक्ति, पुरस्कार इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व (Population Density) वाला राज्य कौन सा है? (उत्तराखंड सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2019)

(A) केरल

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार

2. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य में वर्ष 2011 में सबसे अधिक लिंगानुपात (Sex Gender Ratio)रखता है? (उत्तराखंड PCS (Upper) परीक्षा 2022)

(A) कर्नाटक

(B) गोवा

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

3. 2011 की जांगना के अनुसार जनसँख्या में नैनीताल का कौन सा स्थान है? (उत्तराखंड PCS (Lower) परीक्षा 2016)

(A) दूसरा

(B) तीसरा

(C) चौथा

(D) छठा

4. भारत के लिंगानुपात (Gender Ratio) 2018 के अनुसार उत्तराखंड का देश में क्या स्थान था? (उत्तराखंड UKSSSC VDO परीक्षा 2018/ पटवारी परीक्षा 2023)

(A) 13 वां

(B) 17 वां

(C) 25 वां

(D) 26 वां

5. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखंड में महिला साक्षरता के आधार पर निम्नलिखित जनपदों का सही अवरोही क्रम (घटते क्रम में) क्या है? (उत्तराखंड UKSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023)

(A) उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग

(B) पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग,उधमसिंह नगर

(C) उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़

(D) रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़

6. उत्तराखंड के निम्नलिखित में से किस नगर केंद्र में 2001-2011 के दौरान सर्वाधिक ऋणात्मक जनसँख्या वृद्धि (%) पंजीकृत की गयी?

(A) लैंड्सडाउन छावनी परिषद

(B) अल्मोड़ा छावनी परिषद

(C) देहरादून छावनी परिषद

(D) रूड़की छावनी परिषद

7. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की जनसंख्या की दशकीय (Decadal -10 year period) वृद्धि कितनी है? (उत्तराखंड UKSSSC समूह ‘ग’ कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2018)

(A) 20.41%

(B) 18.81%

(C) 15.35%

(D) इनमें से कोई नहीं

8. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density) के सन्दर्भ में उत्तराखंड का भारत में कौन सा स्थान है? (उत्तराखंड UKSSSC समूह ‘ग’ VDO परीक्षा 2018 )

(A) 25 वां

(B) 27 वां

(C) 28 वां

(D) 29 वां

9. 2011की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसकी साक्षरता दर (Literacy Rate) सबसे अधिक थी? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016)

(A) मिजोरम

(B) गोवा

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) त्रिपुरा

10. विश्व जनसँख्या दिवस ( World Population Day) कब मनाया जाता है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016)

(A) 11 अप्रैल

(B) 11 मई

(C) 11 जुलाई

(D) 12 अगस्त

उत्तर:

  1. (D) बिहार (1106
  2. (C) तमिलनाडु
  3. (C) चौथा
  4. (A) 13 वां
  5. (B) पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग,उधमसिंह नगर
  6. (B) अल्मोड़ा छावनी परिषद
  7. (B) 18.81% . सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला उधमसिंह नगर (33.45 %) तथा सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला पौड़ी (-1. 41 %) है।
  8. (A) 25 वां। उत्तराखंड राज्य का जनसंख्या घनत्व 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है जो की भारत के जनसंख्या घनत्व 342 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी से काफी कम है। हरिद्वार जनपद का जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक 801 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है।
  9. (A) मिजोरम (91.33 %)। पूरे देश में केरल राज्य की साक्षरता दर सबसे अधिक 94 % है, इसके बाद मिजोरम (91.33 %) का स्थान है।
  10. (C) 11 जुलाई

1 2 3

Leave a comment