UK GK Computer कंप्यूटर – 4

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण, खेल, चर्चित व्यक्ति, पुरस्कार इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. निम्नलिखित में से किसे ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक (Father of Artificial Intelligence) कहा जाता है? (उत्तराखंड UKPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2021)
(A ) चार्ल्स वेबेज (B) ली डी फारेस्ट (C) जॉन मैककार्थी (D) जे पी इकर्ट

2. इंटीग्रेटेड सर्किट कम्प्यूटर की किस पीढ़ी में प्रयोग किए गए? (उत्तराखंड UKSSSC सेनेटरी इंस्पेक्टर परीक्षा 2023)

(A) दूसरी पीढ़ी (B) तीसरी पीढ़ी (C) पहली पीढ़ी (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. जब कंप्यूटर ON किया जाता है, तो सबसे पहले किस काम को संपन्न करता है? (उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023)

(A) POST

(B) GHOST

(C) HOST

(D) HOTS

4. वी जी ए (VGA ) का पूर्ण रूप है

(A) वीडियो ग्राफिक्स एरे (Video Graphics Array)

(B) विज़ुअल ग्राफिक्स एरे (Visual Graphics Array)

(C) वोलेटाइल ग्राफिक्स एरे ( Volatile Graphics Array)

(D) वीडियो ग्राफिक्स अडॉप्टर (Video Graphics Adopter)

5. निम्नलिखित में से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन अभियान कौन सा है? (उत्तराखंड UKPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2019)

(A) वर्ल्ड-वेब वूमैन (world-web women)

(B) वंडर-वर्ल्ड वूमैन (wonder-world women)

(C) वेब-वाइड वूमैन (web-wide women)

(D) वेब-वंडर वूमैन (web- wonder women)

6. ‘भारतनेट परियोजना’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है? (उत्तराखंड UKSSSC समूह ‘ग’ कनिष्ठ सहायक/आशुलिपिक परीक्षा 2019)

(A) ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने से

(B) पंचायतों में हर घर बिजली देने से

(C) पंचायतों में रोजगार देने से

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. ई -लर्निंग (E-Learning) में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित है/हैं? (उत्तराखंड UKSSSC समूह ‘ग’ कनिष्ठ सहायक/आशुलिपिक परीक्षा 2019)

(A) कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण

(B) वेब (Web) आधारित प्रशिक्षण

(C) (A) व (B) दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. यदि आपको अक्सर दस्तावेज बनाने , सम्पादित करने और प्रिंट करने की आवश्यकता होती है, तो निम्न में से किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयपग करना चाहिए? उत्तराखंड UKSSSC समूह ‘ग’ कनिष्ठ सहायक/आशुलिपिक परीक्षा 2019)

(A) स्प्रेडशीट (Spreadsheet)

(B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop Publishing)

(C) यूनिक्स (Unix)

(D) वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)

9. कंप्यूटर के उपयोगकर्ता (User) व कोप्म्पुटर हार्डवेयर (Computer Hardware) के बीच मध्यस्थ (medium ) है : (उत्तराखंड UKSSSC विधि सहायक परीक्षा 2019)

(A) कम्पाइलर (Compiler)

(B) असेम्बलर (Assembler)

(C) इंटरप्रेटर (Interpreter)

(D) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

10. निम्न में से कौन इंटरनेट की पिता (Father of Internet) के रूप में जाने जाते हैं? (उत्तराखंड UKSSSC विधि सहायक परीक्षा 2018)

(A) विन्ट सर्फ़ (Vint Cerf)

(B) एलन सामेट (Allen Samet )

(C) जीन परलिस

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर:

  1. (C) जॉन मैककार्थी
  2. (B) तीसरी पीढ़ी
  3. (A) POST
  4. (A) वीडियो ग्राफिक्स एरे (Video Graphics Array)
  5. (D) वेब-वंडर वूमैन (web- wonder women)
  6. (A) ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने से
  7. (C) (A) व (B) दोनों
  8. (D) वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)
  9. (D) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  10. (A) विन्ट सर्फ़ (Vint Cerf)

1 2 3 4

Leave a comment