UK GK Geography भूगोल – 4

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. निम्नलिखित जनपदों में से किस एक की सीमा नेपाल से साझा नहीं होती है? (Uttarakhand UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A) उधमसिंह नगर

(B) चमोली

(C) चम्पावत

(D) पिथौरागढ़

2. उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से किस खनिज का महत्वपूर्ण योगदान है? (Uttarakhand UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A) सोना

(B) चूना पत्थर

(C) चाँदी

(D) ताँबा

3. उत्तराखंड में किस नदी पर कोटेश्वर बांध निर्मित है? (उत्तराखंड UKPSC गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2024)

(A) अलकनंदा

(B) पिंडर

(C) मंदाकिनी

(D) भागीरथी

4. उत्तराखंड के निम्न दर्रों में से कौन काली नदी के उद्गम स्थल के निकट स्थित है? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) नीति

(B) माणा

(C) लिपुलेख

(D) मिलम

5. निम्न में कौन सा खनिज संसाधन भंडार लघु हिमालय में बजून – खुरपाताल क्षेत्र से सम्बंधित है? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A ) चूना पत्थर

(B) डोलोमाइट

(C) सिलखड़ी

(D) मैग्नेसाइट

6. निम्न नदी घाटी परियोजनाओं में से कौन टोंस नदी से सम्बंधित है? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A ) देवल

(B) खोदरी

(C) चिल्ला

(D) कोटली-भेल

7. निम्नलिखित में से किस वर्ष उत्तराखंड में चाय उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ हुआ? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) 1830

(B) 1930

(C) 1859

(D) 1939

8. कुमाऊँ के स्वर्णकारों के द्वारा किस क्षेत्र से बोरेक्स का आयात किया जाता था? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) बर्मा

(B) तिब्बत

(C) राजस्थान

(D) भूटान

9. उत्तराखंड के किस जनपद में कोटेश्वर बाँध स्थित है? (उत्तरखंड UKPSC Rakshak(रक्षक) परीक्षा 2023)

(A ) अल्मोड़ा

(B ) टिहरी

(C) पौड़ी

(D) चमोली

10. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही उत्तर को चुनिए। (उत्तरखंड UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)

  1. फूलों की घाटी का वर्णन स्कन्द पुराण में नंदन कानन के नाम से है।
  2. फूलों की घाटी जनपद चमोली में स्थित है।
  3. पुष्पगंगा धारा फूलों की घाटी के बीच से प्रवाहित होती है।

(A ) केवल 1 सत्य है।

(B ) 1 एवं 2 सत्य हैं।

(C) 2 एवं 3 सत्य हैं।

(D) सभी 1, 2 एवं 3 सत्य हैं।

उत्तर:

  1. (B) चमोली
  2. B) चूना पत्थर
  3. (D)भागीरथी
  4. (C) लिपुलेख
  5. (B) डोलोमाइट
  6. (B) खोदरी
  7. (A) 1830
  8. (B) तिब्बत
  9. (B ) टिहरी
  10. (D) सभी 1, 2 एवं 3 सत्य हैं।

1 2 3 4 5

Leave a comment