UK GK Geography/ भूगोल -1

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. भौगोलिक क्षेत्र (Geographical Area) के अनुसार उत्तराखंड राज्य भारत के राज्यों में कौन से स्थान पर है? (Uttarakhand Lower PCS Pre 2021)

(A) 19वां

(B) 16वां

(C) 15वां

(D) 22वां

2. कौन सा खनिज मुख्यतः झिरौली (बागेश्वर) एवं चाण्डक (पिथौरागढ़) में पाया जाता है? (Uttarakhand Lower PCS Pre 2021)

(A) मैग्नेसाइट

(B) ग्रेफाइट

(C) जिप्सम

(D) डोलोमाइट

3. उत्तराखंड राज्य में वनों के अंतर्गत क्षेत्र है: (Uttarakhand Lower PCS Pre 2021)

(A) 34651 वर्ग कि.मी.

(B) 30662 वर्ग कि.मी.

(C) 28462 वर्ग कि.मी.

(D) 22462 वर्ग कि.मी.

4. निम्नलिखित में से कौन सा जिला उत्तराखंड के सर्वाधिक जिलों से सीमा साझा करता है? (Uttarakhand Jail Warden 2022)

(A) नैनीताल

(B) अल्मोड़ा

(C) पौड़ी

(D) चमोली

5. सूची-I में दिए गए तथ्यों को सूची-II में दिए गए स्थानों से मिलाएँ और सही उत्तर खोजें. (Uttarakhand Lower PCS Pre 2021)
नीचे दिए गए कोड:
सूची – I सूची – II
(A) अधिकतम भौगोलिक क्षेत्रफल जिला 1. देहरादून
(B) न्यूनतम भौगोलिक क्षेत्र जिला 2. हरिद्वार
(C) अधिकतम जनसंख्या जिला 3. उत्तरकाशी
(D). अधिकतम साक्षरता वाला जिला 4. चंपावत

A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 1 2 3 4
(c) 3 4 2 1
(d) 3 2 4 1

6. उत्तराखंड राज्य की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है: (Uttarakhand Lower PCS Pre 2021)

(A) नंदा देवी

B) चौखंबा

(C) त्रिशूल

(D) नंदाकोट

7. अलकनंदा की कौन सी सहायक नदी कर्णप्रयाग में मिलती है? (Uttarakhand Lower PCS Pre 2021)

(A) भागीरथी

(B) पिंडर

(C) मंदाकिनी

(D) धौली गंगा

8. उत्तराखंड में निम्नलिखित में से कौन सा भ्रंश लघु हिमालय और वृहत हिमालय को अलग करता है? (उत्तराखंड जेल बंदी रक्षक परीक्षा – 2022)

(A) मुख्य सीमांत भ्रंश/फॉल्ट

(B) ट्रांस हिमालय भ्रंश/फॉल्ट

(C) मुख्य केंद्रीय भ्रंश/फॉल्ट

(D) अल्मोडा भ्रंश/फॉल्ट

9. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा (Pass) उत्तराखंड की दारमा और ब्यास घाटी को जोड़ता है? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)

(A) कालिंदी

(B) सिनला

(C) लासपा

(D) खंज

10. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा उत्तराखंड राज्य में स्थित नहीं है? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)

(A) नीति

(B) माणा

(C) मुलिंग ला

(D) डेबसा

उत्तर (Answer):

  1. A) 19वां
  2. (A) मैग्नेसाइट
  3. (A) 34651 वर्ग कि.मी.
  4. (C) पौड़ी
  5. (c) 3 4 2 1
  6. (A) नंदा देवी. इसकी ऊंचाई 7817 मीटर है। कंचनजंघा भारत का सबसे ऊंचा पर्वत है। नंदा देवी पर्वत कंचनजंघा के बाद भारत का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत है। नन्दा देवी पर्वत उत्तराखंड राज्य में पूर्व में गौरीगंगा तथा पश्चिम में ऋषिगंगा घाटियों के बीच स्थित है।
  7. (B) पिंडर (Pinder). पिंडर नदी पिंडारी ग्लेशियर से निकलती है.
  8. उत्तर: (C) मुख्य केंद्रीय भ्रंश/फॉल्ट
  9. (B) सिनला। सिनला दर्रा उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले में हिमालय में स्थित एक उच्च पहाड़ी दर्रा है। इसकी ऊंचाई 5,495 मीटर है।
  10. (D) डेबसा। डेबसा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित है, अन्य तीनों दर्रे उत्तराखंड में स्थित हैं.

1 2 3 4 5

Leave a comment