UK GK Govt Schemes सरकारी योजनाएं – 2

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. उत्तराखंड की ‘दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है? (उत्तराखंड UKPCS रेवेन्यू इंस्पेक्टर परीक्षा 2023)

(A) यह योजना 2017 में प्रारम्भ की गई थी।

(B) इस योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में 50 % (अधिकतम ₹ 15 लाख) अनुदान दिया जाता है।

(C) इस योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में 25 % (अधिकतम ₹ 7.5 लाख) अनुदान दिया जाता है।

(D) इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार उपलब्ध करा कर स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है।

2. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखंड में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाता है? (उत्तराखंड UKPCS रेवेन्यू इंस्पेक्टर परीक्षा 2023)

(A) आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद

(B) आयुक्त, वित्त विभाग

(C) वित्त सचिव

(D) इनमें से कोई नहीं

3. उत्तराखंड में ‘एक जिला दो उत्पाद योजना’ कब शुरू की गई ? (उत्तराखंड UKPCS रेवेन्यू इंस्पेक्टर परीक्षा 2023)

(A) अक्टूबर 2020

(B) जनवरी 2021

(C) अक्टूबर 2021

(D) अप्रैल 2022

4. उत्तराखंड सरकार की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना निम्न में से किससे सम्बंधित है? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak ( रक्षक) परीक्षा 2023)

(A) सेना

(B) मातृ शक्ति

(C) स्वरोजगार

(D) हस्तशिल्प

5. पंडित दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे विकास योजना उत्तराखंड में कब प्रारम्भ हुई थी? (उत्तराखंड UKPCS Environmental Supervisor परीक्षा 2023)

(A) 2015

(B) 2016

(C) 2017

(D) 2018

6. एम एस एम ई मंत्रालय (MSME -Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises/सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ) द्वारा उत्तराखंड में एम एस एम ई टूल रूम की स्थापना कहाँ की गयी थी? (उत्तराखंड UKPSC EO परीक्षा 2023)

(A) सिडकुल, सितारगंज

(B) सिडकुल, हरिद्वार

(C) सिडकुल, सेलाकुई

(D) सिडकुल, कोटद्वार

7. उत्तराखंड में ऑपरेशन ‘मुक्ति अभियान, निम्न में से किससे सम्बंधित है? (उत्तराखंड UKPSC EO परीक्षा 2023)

(A) बाल मजदूरी पर रोक

(B) युवाओं में नशे से मुक्ति

(C) बंधुवा मजदूरी से मुक्ति

(D) बाल – भिक्षावृत्ति से मुक्ति

8. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखंड में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के संचालन हेतु नोडल विभाग है? (उत्तराखंड UKPSC EO परीक्षा 2023)

(A) कृषि विभाग

(B) श्रम विभाग

(C) नियोजन विभाग

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. उत्तराखंड में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना कब प्रारम्भ की गई ? (उत्तराखंड UKPSC Junior Assistant ( कनिष्ठ सहायक) परीक्षा 2023)

(A) मई 2001

(B) अगस्त 2001

(C) जून 2002

(D) जून 2006

10. उत्तराखंड सरकार की ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना’ के अंतर्गत कितनी धनराशि दी जाती है? (उत्तराखंड UKSSSC पटवारी/लेखपाल परीक्षा 2023)

(A) ₹ 5000

(B) ₹ 2000

(C) ₹ 3000

(D) ₹1500

1 2

उत्तर/Answer:

  1. (A). दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना को वर्ष 2018 में शुरू किया गया था।
  2. (A) आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद
  3. (C) अक्टूबर 2021. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक जिले के दो स्थानीय उत्पादों को पहचान देने के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार तक पहुँचाना भी है। अल्मोड़ा-ट्वीड (एक तरह का कपडा), बागेश्वर– पीतल के उत्पाद, बिस्कुट, चम्पावत-हस्तशिल्प, लोहे से बने उत्पाद, चमोली– हैंडलूम,सुगन्धित तेल देहरादून– बेकरी, मशरुम, हरिद्वार– गुड़ और शहद से बानी चीजें, नैनीताल– ऐपण क्राफ्ट, कैंडल क्राफ्ट, पौड़ी– हर्बल उत्पाद, लकड़ी के फर्नीचर, रुद्रप्रयाग– मंदिर हस्तशिल्प, प्रसाद उत्पाद, टिहरी– प्राकृतिक फाइबर उत्पाद, टिहरी नथ, उधमसिंह नगर– पुदीना तेल, मूँज घास , उत्तरकाशी– ऊन शिल्प, सेब उत्पाद।
  4. (C) स्वरोजगार
  5. (D) 2018
  6. (A) सिडकुल, सितारगंज (सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा विभिन्न उद्योगों को तकनीकी सुविधा, मशीन व प्रशिक्षित कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से इस टूल रूम को बनाया गया है।)
  7. (D) बाल – भिक्षावृत्ति से मुक्ति। यह अभियान उत्तराखंड पुलिस द्वारा शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर व बेसहारा बच्चों को भीख मांगना छोड़कर शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित करना है।
  8. (A) कृषि विभाग
  9. (C) जून 2002
  10. (C) ₹ 3000 (मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता/पिता/संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 तक के प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।)


Leave a comment