UK GK – Environment पर्यावरण – 3

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण, खेल, चर्चित व्यक्ति, पुरस्कार इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा एक डॉप्लर वैदर राडार (Doppler Weather Radar) की स्थापना निम्न में से कहां की गयी है? (उत्तराखंड PCS परीक्षा 2022)

(A) देहरादून

(B) चकराता

(C) मुक्तेश्वर

(D) चमोली

2. केदारनाथ वन्यजीव अभ्यारण्य को किस जंतु के संरक्षण हेतु स्थापित किया गया है? (उत्तराखंड PCS परीक्षा 2021)

(A) हिमालयी कस्तूरी मृग

(B) हाथी

(C) हिम तेंदुआ

(D) मोनाल

3. उत्तराखंड राज्य के वनों में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं? (उत्तराखंड UKSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2019)

A) देवदार

(B) यूकेलिप्टस

(C) चीड़

(D) स्प्रूस

4. गोविन्द राष्ट्रीय पार्क में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित है? (उत्तराखंड PCS परीक्षा 2021)

(A) भागीरथी नदी का उद्गम क्षेत्र

(B) भिलंगना नदी का उद्गम क्षेत्र

(C) यमुना नदी का उद्गम क्षेत्र

(D) टोंस नदी का उद्गम क्षेत्र

5. हेली नेशनल पार्क कोई स्थापना किस वर्ष की गयी? (उत्तराखंड PRO परीक्षा 2021)

(A) 1924 में

(B) 1930 में

(C) 1936 में

(D) 1951 में

6. 2021 के विश्व के सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाले राष्ट्रीय उद्यानों में कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान का स्थान निम्न में से क्या था? (उत्तराखंड UKSSSC समूह ‘ग’ पटवारी/लेखपाल परीक्षा 2023)

(A) दूसरा

(B) पांचवां

(C) पहला

(D) चौथा

7. उत्तराखंड में प्रथम पशु क्वारंटीन (केंद्र (Animal Quarantine Centre) निम्न में से कहां स्थापित किया गया है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ वन रक्षक परीक्षा 2023)

(A) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

(B) गोविन्द पशुलोक

(C) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(D) अस्कोट अभ्यारण्य

8. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ VDO परीक्षा 2023)

(A) नंदा देवी ———— राष्ट्रीय पार्क

(B) झिलमिल ताल —— वन्यजीव अभ्यारण्य

(C) नैना देवी हिमालयन पक्षी ——– संरक्षण / रिजर्व

(D) केदारनाथ ——- वन्यजीव अभ्यारण्य

9. महाभारत में वर्णित ‘नंदन कानन’ को वर्तमान में क्या कहा जाता है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2016)

(A) दयारा बुग्याल

(B) फूलों की घाटी

(C) वेदनी बुग्याल

(D) हर की दून

10. ‘राजाजी राष्ट्रीय उद्यान’ का नाम निम्न में से किस प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम पर समर्पित किया गया है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा 2018)

(A) राजा हरिश्चंद्र

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) राजा हरकिशन सिंह

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर:

  1. (C) मुक्तेश्वर
  2. (A) हिमालयी कस्तूरी मृग
  3. (C) चीड़
  4. (B) 1982 में
  5. (C) 1936 में
  6. (A) दूसरा
  7. (C) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
  8. (B) झिलमिल ताल —— वन्यजीव अभ्यारण्य
  9. (B) फूलों की घाटी
  10. (B) सी. राजगोपालाचारी (भारत के प्रथम गवर्नर जनरल)

Leave a comment