UK GK History इतिहास – 4

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. अशोक का ‘कालसी अभिलेख’ किस लिपि में लिखा गया है? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) खरोष्ठी

(B) अरमेइक

(C) ब्राह्मी

(D) देवनागरी

2. किस चंद कालीन शासक ने रेशम उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया था? (उत्तराखंड UKPSC गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2024)

(A) आत्मचंद

(B) पूर्णचंद

(C) संसारचंद

(D) इंद्रचन्द

3. ‘टिहरी’ रियासत का भारतीय संघ में विलीनीकरण वर्ष __________ में हुआ था। (उत्तराखंड UKPSC Forest Range Officer Pre 2021)

(A) 1920

(B) 1932

(C) 1949

(D) 2000

4. पुरोला में उत्खनित यज्ञ वेदिका स्थल पर किस वंश सम्बंधित ताँबे का सिक्का प्राप्त हुआ है ? (उत्तराखंड UKPSC Forest Range Officer Pre 2021)

(A) कत्यूरी

(B) कुषाण

(C) पौरव वर्मन

(D) कुणिंद

5. उत्तराखंड में प्राप्त सबसे प्राचीन अभिलेख निम्नांकित में से कौन सा है? (उत्तराखंड UKPSC Forest Range Officer Pre 2021)

(A) बैजनाथ

(B) पलेठी

(C) कालसी

(D) पांडुकेश्वर

6. कत्यूरी शासन के समय न्याय प्रदान करने वाले सर्वोच्च अधिकारी को क्या कहते थे? (उत्तराखंड UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A ) महादंडनायक

(B) महाअमात्य

(C) महापुरुष

(D) महर्षि

7. गढ़वाल के किस शासक को आदिनाथ के नाम से जाना जाता था? (उत्तराखंड UKPSC Forest Range Officer Pre 2021)

(A) अजय पाल

(B) सहज पाल

(C) मान पाल

(D) श्याम शाह

8. कत्यूरी शासकों का गढ़वाल में प्रथम मान्यता प्राप्त सत्ता केंद्र कहाँ स्थित था? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) जोशीमठ

(B) कर्णप्रयाग

(C) उत्तरकाशी

(D) श्रीनगर

9. किसके शासन काल को ‘कुमाऊं का स्वर्ण काल’ कहा जाता है? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) सोमचन्द

(B) जगतचंद

(C) लक्ष्मीचंद

(D) बाजबहादुर चंद

10. ‘कुमाऊं में गोरखों द्वारा पहला भूमि बंदोबस्त किसके नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया था? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) भवानी शाह

(B) कीर्ति शाह

(C) जोगामल्ल शाह

(D) फतेह शाह

उत्तर:

  1. (C) ब्राह्मी
  2. D) इंद्रचन्द
  3. (C) 1949
  4. (D) कुणिंद
  5. (C) कालसी
  6. (A ) महादंडनायक
  7. (A) अजय पाल
  8. (A) जोशीमठ
  9. (B) जगतचंद
  10. (C) जोगामल्ल शाह

1 2 3 4 5

Leave a comment