UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
1. निम्न में से उत्तराखंड में सबसे अधिक विधान सभा सीटों वाला जनपद कौन सा है? (UKSSC VDO/VPDO Exam 2023)
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) चमोली
2. उत्तराखंड में पूर्णतः पर्वतीय क्षेत्र में स्थापित किया जाने वाला प्रथम नगर निगम कौन सा है? (उत्तराखंड UKPSC Tax & Revenue Inspector Exam 2023)
(A) कर्णप्रयाग
(B) उत्तरकाशी
(C) श्रीनगर
(D) अगस्तमुनि
3. ‘उत्तराँचल’ शब्द के स्थान पर ‘उत्तराखंड’ शब्द को किस वर्ष उत्तराँचल (नाम परिवर्तन) अधिनियम द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था? (Q8 Uttarakhand PCS J Pre Exam 2019)
(A) 2001
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2006
4. गढ़वाल मंडल की स्थापना कब की गई थी? (उत्तराखंड लोवर PCS परीक्षा 2016)
(A) 1964 में
(B) 1972 में
(C) 1982 में
(D) 1969 में
5. उत्तराखंड के निम्न नगरों में से कौन सबसे पहले आस्तित्व में आया? (उत्तराखंड UKPCS EO/RI परीक्षा 2023)
(A) मसूरी
(B) अल्मोड़ा
(C) हरिद्वार
(D) गोपेश्वर
6. उत्तराखंड में नगर निगमों के मेयर का चुनाव कौंन करता है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ अपर निजी सचिव परीक्षा 2017)
(A) लोकसभा
(B) राज्य विधान सभा
(C) जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनाव
(D) सभसदों द्वारा
7. उत्तराखंड में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)
(A ) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4
8. उत्तराखंड में महिलाओं के लिए पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण संबंधी विधेयक कब पारित हुआ था? (UKSSC VDO/VPDO Exam 2023)
(A) वर्ष 2005 में
(B) वर्ष 2006 में
(C) वर्ष 2007 में
(D) वर्ष 2008 में
9. टिहरी से सम्बंधित निम्न कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है? (PCS Pre Exam 2003)
(A) टिहरी राज्य भारतीय गणतंत्र में 1949 में मिला।
(B) टिहरी बांध 1972 में प्रस्तावित किया गया।
(C) टिहरी बाँध ने टिहरी नगर को निगल लिया।
(D) भारत में विलय के पश्चात् टिहरी क्षेत्र को काटकर एक मंडल के रूप में गठित किया गया।
10. राज्य के लिए महाधिवक्ता की नियुक्ति निम्न में से किसके द्वारा की जाती है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ अपर निजी सचिव परीक्षा 2017)
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(B)भारत के उप राष्ट्रपति द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायधीश द्वारा
(D) राज्य के राज्यपाल द्वारा
उत्तर:
- (A) हरिद्वार
- (C) श्रीनगर
- (D) 2006
- (D) 1969 में
- (C) हरिद्वार
- (C) जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनाव
- (C) 2
- (D) वर्ष 2008 में
- (D) भारत में विलय के पश्चात् टिहरी क्षेत्र को काटकर एक मंडल के रूप में गठित किया गया।
- (D) राज्य के राज्यपाल द्वारा