UK GK सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
1. चंद प्रशासन के अंतर्गत ‘दस्तूर’ क्या था? (कनिष्ठ सहायक परीक्षा – 2022)
(A) भू-राजस्व
(B) न्यायिक शुल्क
(C) नज़राना
(D) उपरोक्त कोई नहीं
2. किस चंद राजा ने दारा शिकोह के भगोड़े पुत्र सुलेमान शिकोह को शरण देने से इंकार कर दिया था? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)
(A) जगत चंद
(B) बाज बहादुर चंद
(C) रूपचंद
(D) कल्याण चंद
3. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थान गढ़वाल के परमार शासकों की राजधानी नहीं था ? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)
(A) चांदपुर गढ़ी
(B) देहरादून
(C) देवलगढ़
(D) श्रीनगर
4. गढ़वाल की पुरानी राजधानी चाँदपुरगढ़ी के अवशेष किस जिले में स्थित हैं? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)
(A ) टिहरी
(B) पौड़ी
(C) चमोली
(D) रुद्रप्रयाग
5. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक दावा (A है और दूसरा कारण (R) है, नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके उत्तर दें। (UKSSC VDO/VPDO EXAM 2023)
दावा (A): कत्यूरी के प्रारंभिक राजाओं ने अस्कोट को अपनी राजधानी बनाया।
कारण (R): अस्कोट पहाड़ियाँ गोमती नदी का स्रोत थीं जो काली नदी में विलीन हो जाती हैं।
(a) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(b) (R) सही है, लेकिन (A) गलत है।
(c) दोनों (A) और (R) सही हैं, लेकिन (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(d) दोनों गलत हैं।
6. गढ़वाल में किस वंश का शासन सबसे अधिक रहा? (UKSSC VDO/VPDO EXAM 2023)
(A) पाल वंश
(B) कटोर वंश
(C ) पंवार वंश
(D) कत्यूरी वंश
7. उत्तराखंड में प्राचीन समय में यात्रा पथ पर बने विश्रामालयों को क्या कहते थे? (UKSSC VDO/VPDO EXAM 2023)
(A) चट्टी
(B) आश्रम
(C) देवालय
(D) खाल
8. चंद वंश का वह कौन सा शासक था जो मुग़ल बादशाह अकबर के समकालीन था? (UKSSC VDO/VPDO EXAM 2023)
(A) रूपचंद
(B) सोमचंद
(C) कल्याणचंद
(D) जगतचंद
9. उत्तराखंड राज्य में चैतू और माणकू कौन थे? (UKSSC VDO/VPDO EXAM 2023)
(A) योद्धा
(B) चित्रकार
(C) संगीतकार
(D) लेख
10. चंद राजाओं में निम्नलिखित में से सबसे अधिक समय तक किसने शासन किया था? (UKSSC VDO/VPDO EXAM 2023)
(A) अभयचंद
(B) ज्ञानचंद
(C) सोमचंद
(D) वीरचंद
उत्तर:
- (C) नज़राना
- (B) बाज बहादुर चंद
- (B) देहरादून
- (C) चमोली
- (c) दोनों (A) और (R) सही हैं, लेकिन (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
- (C ) पंवार वंश
- (A) चट्टी
- (A) रूपचंद
- (B) चित्रकार
- (B) ज्ञानचंद