UK GK British Garhwal ब्रिटिश गढ़वाल – 3

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. उत्तराखंड में स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है? UKSSC VDO/ VPDO Exam 2023
(A) कालू महरा – गुप्त सशस्त्र संगठन का निर्माण
(B) 1857 – लोहाघाट पर हमला
(C) 1871 – ब्रिटिश बैरक ‘अल्मोड़ा अखबार’ की शुरुआत
(D) 1870 – देहरादून में ‘डिबेटिंग क्लब’ की स्थापना

2. हेनरी रैमजे किस वर्ष कुमाऊँ के शासक नियुक्त हुए? UKSSC VDO/ VPDO Exam 2023

(A)1854 में

(B) 1858 में

(C)1856 में

(D)1860 में

3. ‘नाक कट्टी रानी’ के नाम से गढ़वाल में कौन सी रानी प्रसिद्ध हुई? (UKPSC गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2024)

(A) रानी दुर्गावती

(B) रानी पद्मावती

(C) रानी लीलावती

(D) रानी कर्णावती

4. रवाईं कांड टिहरी रियासत के किस शासक के समय की प्रमुख घटना थी?

(A) प्रताप शाह

(B) कीर्ति शाह

(C) मानवेन्द्र शाह

(D) नरेंद्र शाह

5. अजाद पंचायत का सम्बन्ध उत्तराखंड के निम्नलिखित में से किस जन आंदोलन से है? (उत्तराखंड UKPSC RO/ARO Exam Pre 2023)

(A) रवांई आंदोलन

(B) कुली बेगार आंदोलन

(C) डोला पालकी आंदोलन

(D) इनमें से कोई नहीं

6. टिहरी राज्य के किस राजा ने राज्य के मुख्य न्यायालय का नाम बदल कर ‘हुज़ूर दफ़्तर’ कर दिया था? (उत्तराखंड UKPSC RO/ARO Exam Pre 2023)

(A) प्रताप शाह

(B) कीर्ति शाह

(C) नरेंद्र शाह

(D) सुदर्शन शाह

7. निम्नलिखित में से कौन कुमाऊँ का बिना – ताजपोशित राजा कहलाता था? (उत्तराखंड UKPSC RO/ARO Exam Pre 2023)

(A) जी डब्ल्यू ट्रैल

(B) जॉर्ज लुशिंगटन

(C) हेनरी रामजे

(D) एडवर्ड गोआन

8. ‘पर्वतीय राज्य परिषद’ की स्थापना किस वर्ष हुई? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) 25 जून 1967

(B) 25 जून 1968

(C) 25 जून 1969

(D) 25 जून 1970

9. गोरखों द्वारा चमड़े की वस्तुओं पर लगाए गए कर को क्या कहते थे? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) सलानी

(B) माँगा

(C) मिझाड़ी

(D) कुशही

10. निम्नलिखित में से किसे गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर की स्थापना का श्रेय जाता है? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) दरबान सिंह नेगी

(B) जसवंत सिंह नेगी

(C) कुंवर सिंह रावत

(D) बालभद्र सिंह नेगी

उत्तर:

  1. (D) 1870 – देहरादून में ‘डिबेटिंग क्लब’ की स्थापना
  2. (C)1856 में
  3. (D) रानी कर्णावती
  4. (D) नरेंद्र शाह
  5. (A) रवांई आंदोलन
  6. (C) नरेंद्र शाह
  7. (C) हेनरी रामजे
  8. (A) 25 जून 1967
  9. (C) मिझाड़ी
  10. (D) बालभद्र सिंह नेगी

1 2 3 4

Leave a comment