UK GK Culture संस्कृति – 5

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. कुमाऊँ क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद लोगों द्वारा गाये जाने वाले गीत क्या कहलाते हैं? (उत्तराखंड UKPSC Tax &Revenue Inspector Exam 2023)

(A) सयाना गीत

(B) ठुलखेल

(C) दूडा गीत

(D) इनमें से कोई नहीं

2. प्रसिद्ध ‘मौण’ मेले का सम्बन्ध किस नदी से है? (उत्तराखंड UKPSC पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा 2023)

(A ) अलगाड़ नदी

(B) अलकनंदा नदी

(C) पिंडर नदी

(D) रामगंगा नदी

3. निम्न में से कौन सा आभूषण गले में नहीं पहना जाता है? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak(रक्षक) परीक्षा 2023)

(A ) गुलबंद

(B ) चरियो

(C) तगड़ी

(D) हँसुली

4. घर के आँगन में सम्पादित होने वाला गढ़वाल क्षेत्र का महत्वपूर्ण लोक नृत्य निम्नलिखित में से कौन सा है? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak(रक्षक) परीक्षा 2023)

(A) झोड़ा

(B) बाजूबंद

(C) थड्या

(D) चन्द

5. रवाँई – जौनपुर क्षेत्र में प्रसिद्ध लोकगीत, जिसमें महिला और पुरुष समूहों के मध्य प्रेम गीत प्रश्न और उत्तर रूप में गए जाते हैं, कहलाता है: (उत्तराखंड UKPSC Rakshak(रक्षक) परीक्षा 2023)

(A ) बाजूबंद

(B) छोपती

(C) खुदेड़

(D) छुरा

6. उत्तराखंड के किस स्थान पर प्रसिद्ध झूला देवी मंदिर स्थित है? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak(रक्षक) परीक्षा 2023)

(A ) कौसानी

(B) बैजनाथ

(C) धारचूला

(D) रानीखेत

7. ‘कोल्टी’ से क्या आशय है? (उत्तराखंड UKSSSC VDO/VPDO Re Exam 2023)

(A) लोक नृत्य

(B) मुखौटा नृत्य

(C) कविता

(D) विधवा या परित्यक्ता

8. जौनपुर की ‘ज्वाड़ प्रथा’ निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है? (उत्तराखंड UKPSC सचिवालय रक्षक परीक्षा 2023)

(A) महिलाओं के राजनैतिक अधिकार से

(B) महिलाओं के आर्थिक अधिकार से

(C) महिलाओं के धार्मिक अधिकार से

(D) महिलाओं के सांस्कृतिक अधिकार से

9. लाखामंडल उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है? (उत्तराखंड जेल बंदीरक्षक परीक्षा – 2022)

(A) टिहरी

(B) देहरादून

(C) पौड़ी

(D) हरिद्वार

10. निम्नलिखित मेंसे मौण मेला कहाँ आयोजित होता है? (उत्तराखंड PCS Pre परीक्षा – 2016)

(A ) चमोली

(B) उत्तरकाशी

(C) जौनसार

(D) रानीखेत

उत्तर:

  1. (B) ठुलखेल
  2. (A ) अलगाड़ नदी
  3. (C) तगड़ी (तगड़ी कमर में पहनते हैं, बाकी सभी गले में पहने जाते हैं।)
  4. (C) थड्या
  5. (B) छोपती
  6. (D) रानीखेत
  7. (D) विधवा या परित्यक्ता
  8. (B) महिलाओं के आर्थिक अधिकार से
  9. (B) देहरादून
  10. (C) जौनसार

1 2 3 4 5

Leave a comment