UK GK Culture संस्कृति – 2

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. ‘रंग बंग’ की प्रथा उत्तराखंड में निम्नलिखित में से किस जनजाति में प्रचलित रही है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) बुक्सा

(B) भोटिया

(C) जौनसारी

(D) थारू

2. ‘चमैखर्मो’ नामक विवाह प्रथा उत्तराखंड की किस जनजाति से सम्बंधित है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) राजी

(B) शौका

(C) थारू

(D) बक्सा

3. मालूशाही लोकगाथा किस राजवंश से सम्बंधित है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) कुणिन्द

(B) चंद

(C) कत्यूरी

(D) पंवार

4. ‘नंदा देवी राजजात यात्रा’ कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित होती है? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) 3 साल

(B) 6 साल

(C) 12 साल

(D) इनमें से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखंड का ‘लोक नृत्य’ नहीं है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) थड्या

(B) मिताई

(C) झुमेलो

(D) चौफुला

6. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘अस्त्र’ उत्तराखंड के नाथपंथी देवस्थलों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022, उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) तलवारें

(B) खंजर

(C) भाला

(D) त्रिशूल

7. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान नंदा राज जात से संबंधित नहीं है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) कुरुड़

(B) कांसुआ

(C) नंद केसरी

(D) मलेठा

8. ‘छोलिया’ उत्तराखंड का/की ________________ है। (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) नदी

(B) मंदिर

(C) लोक नृत्य

(D) पकवान

9. ‘भरारा’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) ‘भोटिया’ जनजाति

(B) ‘राजी’ जनजाति

(C) ‘भील’ जनजाति

(D) ‘थारू’ जनजाति

10. किस ‘जौनसारी-लोक नृत्य’ में ‘रमतुल्ला’ नामक वाद्ययंत्र अनिवार्य रूप से बजाया जाता है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) बुड़ियाल

(B) हारुल

(C) तांदी

(D) पण्डवार्त

उत्तर:

  1. (B) भोटिया
  2. (B) शौका
  3. (C) कत्यूरी
  4. (C) 12 साल (नंदादेवी राज जात यात्रा प्रत्येक 12 वर्ष के बाद आयोजित की जाने वाली उत्तराखंड की एक धार्मिक यात्रा है। पिछली बार यह यात्रा 2012 में आयोजित की गई थी। अगली राज जात यात्रा 2026 में आयोजित की जाएगी।)
  5. (B) मिताई
  6. (C) भाला
  7. (D) मलेठा
  8. (C) लोक नृत्य
  9. (D) ‘थारू’ जनजाति
  10. (B) हारुल

1 2 3 4 5

Leave a comment