UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
1. ‘कोसी के घाटवार’ कहानी के लेखक कौन हैं? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)
(A) शैलेश मटियानी
(B) पंकज बिष्ट
(C) विद्यासागर नौटियाल
(D) शेखर जोशी
2. ‘गढ़वाली’ समाचार पत्र किसने प्रारंभ किया? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)
(A) विश्वंभर दत्त चंदौला
(B) हरीश चंदौला
(C) गिरिजा दत्त नैथानी
(D) तारा दत्त गैरोला
3. माधुरी बर्थवाल निम्न में से किस क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिये जानी जातीं हैं? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)
(A) चित्रकला
(B) मूर्तिकला
(C) नाटक
(D) लोक गीतों का संरक्षण
4. ‘तुम चुप क्यों रहे केदार’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)
(A ) शेखर पाठक
(B) हृदयेश जोशी
(C) अनिल प्रकाश जोशी
(D) पुष्पेश पंत
5. ‘गढ़वाली ठाट’ कहानी के लेखक कौन हैं? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी परीक्षा 2023)
(A ) गोविन्द प्रसाद घिल्डियाल
(B) दयानन्द बहुगुणा
(C) सदानंद कुकरेती
(D) भैरव दत्त धूलिया
6. निम्नलिखित में से ‘गढ़वाल – एंशियंट एंड मॉडर्न (Garhwal – Ancient and Modern)’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी परीक्षा 2023)
(A ) हरिकृष्ण रतूड़ी
(B) चंद्र सिंह गढ़वाली
(C) विलियम सैक्स
(D) पातीराम
7. निम्नलिखित में से कौन ‘हिमालयन प्रहरी’ सम्मान – 2023 के विजेता हैं? (उत्तराखंड UKSSSC समूह ‘ग’ ड्राफ्ट्समैन सिविल परीक्षा 2023 परीक्षा 2023)
(A ) धूमसिंह नेगी
(B) अरविन्द अरोड़ा
(C) तारा गाँधी
(D) विजय जड़धारी
8. निम्नलिखित में से कौन ‘गुमानी’ उपनाम से प्रसिद्ध है? (उत्तराखंड सचिवालय रक्षक परीक्षा 2023)
(A ) लोकरत्न पंत
(B) गोविन्द बल्लभ पंत
(C) हरगोविंद पंत
(D) शिवानी
9. दशोली ग्राम स्वराज मंडल की स्थापना किसने की? (उत्तराखंड सचिवालय रक्षक परीक्षा 2023)
(A) चंडी प्रसाद भट्ट
(B) सुंदर लाल बहुगुणा
(C) राधा बहन
(D) तारा दत्त शर्मा
10. बछेंद्री पल को पद्म श्री पुरस्कार किस वर्ष मिला ? (उत्तराखंड UKSSSC पटवारी/लेखपाल परीक्षा 2023)
(A) 1982 में
(B) 1996 में
(C) 1988
(D) 1984
उत्तर:
- D) शेखर जोशी
- C) गिरिजा दत्त नैथानी
- (D) लोक गीतों का संरक्षण
- (B) हृदयेश जोशी
- (C) सदानंद कुकरेती
- (D) पातीराम
- (D) विजय जड़धारी
- (A ) लोकरत्न पंत
- (A) चंडी प्रसाद भट्ट
- (D) 1984