UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
1. उत्तराखंड के किस स्थान पर भारत का पहला आर्य समाज मंदिर बनाया गया था? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)
(A) अल्मोड़ा
(B) नैनीताल
(C) कौसानी
(D) रानीखेत
2. चौमू देवता की उपासना निम्न में से किसके संरक्षण हेतु की जाती है ? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2023)
(A ) वन
(B) फसल
(C) जल के स्रोत
(D) पशुधन
3. निम्नलिखित बयानों में से कौन सा सही हैं? (उत्तराखंड UKSSSC VPDO/VDO परीक्षा 2023)
- लखवाड़ मेला जौनसार बावर का लोकप्रिय मेला है
- चैत्र नवरात्रि में शनिगाड़ मेला आयोजित किया जाता है
- सेल्कु उत्सव भागीरथी घाटी का प्रसिद्ध त्योहार है
- हरियाली पुडा उत्सव मुख्य रूप से विवाहित बेटियों से संबंधित है
नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:
कोड:
(A) 1, 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(D) केवल 4
Answer – (A)
4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कोड से सही विकल्प चुनें। (उत्तराखंड UKSSSC VPDO/VDO परीक्षा 2023)
सूची-I – सूची-II
(a) हठ कालिका – 1. कालीमठ
(b) वाराही देवी- 2. गंगोलीहाट
(c) सुरकंडा देवी- 3. देवीधुरा
(d) छिन्मस्ता देवी – 4. धनोल्टी
कोड:
a b c d
(A) 2 3 4 1
(B) 2 3 1 4
(C) 2 1 3 4
(D) 1 2 3 4 Answer – (A)
5. सूची – 1 को सूची – 2 से सुमेलित करें और सही कोड चुनें। (उत्तराखंड UKSSSC VPDO/VDO परीक्षा 2023)
सूची-1 सूची-2
- मालूशाही a. लोक मान्यताओं पर आधारित लोक गीत
- हुड़की बोल गाथा b. वीर रस पर आधारित लोकगीत
- पावड़े या भदौ c. खेती-किसानी पर आधारित लोकगीत
- जागर d. राजुली और मालूशाही की प्रेम कहानी
कोड:
(A) 1-d, 2-c, 3-b, 4-a
(B) 1-a, 2-b, 3-c, 4-d
(C) 1-c, 2-a, 3-b, 4-d
(D) 1-a, 2-d, 3-c, 4-b
6. सूची – 1 और सूची – 2 में निम्नलिखित का मिलान करें और सही विकल्प चुनें। (उत्तराखंड UKSSSC VPDO/VDO परीक्षा 2023)
सूची-1- सूची-2
a. चौंफुला 1. शिखर
b. बारहमासा 2. लोकनृत्य
c. देवगुरु 3. वेधशाला
d. देवस्थल 4. लोकगीत
कोड:
a b c d
(A) 2 4 3 1
(B) 4 2 1 3
(C) 2 4 1 3
(D) 4 2 3 1
7. सूची-I में उत्तराखंड के मेलों के नाम दिए गए हैं और सूची-II में उनके उत्सव या शुरुआत का अवसर या तारीख दी गई है। (उत्तराखंड UKSSSC VPDO/VDO परीक्षा 2023)
सूची-I सूची-I
- देवीधुरा मेला a. 14 नवंबर
- उत्तरैणी मेला b. रक्षाबंधन
- गौचर मेला c. मकर सक्रांति
वह विकल्प चुनें जिसमें मेले और अवसर/दिनांक सही ढंग से मेल खाते हों।
(A) 1-a, 2-b, 3-c
(B) 1-b, 2-c, 3-a
(C) 1-c, 2-b, 3-a
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. ‘ज्यूला’ किसकी माप की इकाई है? (उत्तराखंड UKSSSC VPDO/VDO परीक्षा 2023)
(A) भूमि
(C) वजन
(B) पानी
(D) लंबाई
9. डेकारस को संदर्भित किया जाता है (उत्तराखंड UKSSSC VPDO/VDO परीक्षा 2023)
(A) धातु आधारित पेंटिंग
(B) विभिन्न देवी-देवताओं के मिट्टी के मॉडल
(C) विभिन्न फूलों के मिट्टी के मॉडल
(D) विभिन्न फूलों की धातु आधारित छवियां
10. उत्तराखंड के किस जनपद में ‘नल-दमयन्ती’ ताल स्थित है? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2023)
(A ) चमोली
(B) रुद्रप्रयाग
(C) नैनीताल
(D) बागेश्वर
उत्तर:
- (B) नैनीताल
- (D) पशुधन
- (A) 1, 3 और 4
- (A) 1-a, 2-b, 3-c
- (A) 1-d, 2-c, 3-b, 4-a
- (C) 2 4 1 3
- (B) 1-b, 2-c, 3-a
- (A) भूमि
- B) विभिन्न देवी-देवताओं के मिट्टी के मॉडल
- (C) नैनीताल