UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
1. शाहजहां के दरबार से कौन दो चित्रकार गढ़वाल दरबार में आये थे? (उत्तराखंड UKSSSC VDO/VPDO Re Exam 2023)
(A) हीरालाल एवं मंगतराम
(B) श्यामदास एवं हरदास
(C) मौलाराम एवं दशवंत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. अंग्रेजों द्वारा ‘कम्पेनियन ऑफ इंडिया (Companion of India)’ की उपाधि निम्न में से किसे प्रदान की गई? (उत्तराखंड UKPSC सचिवालय रक्षक परीक्षा 2023)
(A) कीर्तिशाह
(B) प्रतापशाह
(C) नरेन्द्रशाह
(D) भवानीशाह
3. निम्नलिखित में कौन ‘नमक सत्याग्रह’ के दौरान गांधी जी के साथ जेल गए थे? (उत्तराखंड UKSSSC ड्राफ्ट्समैन परीक्षा – 2023)
(A) बद्रीदत्त पाण्डे
(B) गोबिंद बल्लभ पंत
(C) भैरवदत्त
(D) ज्योतिराम कांडपाल
4. गंगाराम एवं खीमदेव नामक दो भाई किस आन्दोलन के दौरान शहीद हुए थे? (उत्तराखंड PCS परीक्षा – 2023)
(A) नमक सत्याग्रह आन्दोलन
(B) डोला-पालकी आन्दोलन
(C) कुली-बेगार आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
5. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघ में विलय के समय टिहरी राज्य का राजा था? (उत्तराखंड PCS परीक्षा – 2023)
(A) नरेंद्र शाह
(B) कीर्ति शाह
(C) प्रताप शाह
(D) मानवेन्द्र शाह
6. कुमाऊँ में 1940 में ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ का श्रीगणेश निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था? (उत्तराखंड UKSSSC ड्राफ्ट्समैन परीक्षा – 2023)
(A) हरगोविंद पंत
(B) बद्रीदत्त पाण्डे
(C) गोविन्द बल्लभ पंत
(D) दुर्गादत्त जोशी
7. निम्नलिखित में से कौन कुमाऊं परिषद् के संस्थापकों में नहीं थे? (उत्तराखंड UKSSSC पटवारी/लेखपाल परीक्षा – 2023)
(A) हरगोविंद पंत
(B ) गोविन्द बल्लभ पंत
(C) लाला इंद्रलाल
(D) दर्शन लाल पाण्डेय
8. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है? (उत्तराखंड UKSSSC पटवारी/लेखपाल परीक्षा – 2023)
(A) कुमाऊँ परिषद् ——————– 1926
(B) अल्मोड़ा कांग्रेस ————— 1927
(C) हिमालय सेवा संघ ————— 1946
(D) गढ़वाल जागृति संस्था ————— 1939
9. औपनिवेशिक कुमाऊँ एवं गढ़वाल में निम्नलिखित में से किसने ‘राजस्व पुलिस ( Revenue Police)’ प्रणाली का प्रारम्भ किया? (उत्तराखंड PCS परीक्षा – 2023)
(A) जॉर्ज विलियम ट्रेल
(B) ले. कर्नल गार्डिनर
(C) सर हेनरी रैमजे
(D) डेनियल इबटसन
10. उत्तराखंड में निम्नलिखित में से कौन डोला-पालकी आन्दोलन के प्रणेता थे? (उत्तराखंड UKSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2017)
(A) खुशीराम
(B) बलदेव आर्य
(C) जयानंद भारती
(D) हरिप्रसाद टम्टा
उत्तर:
- (B) श्यामदास एवं हरदास
- (A) कीर्तिशाह
- (D) ज्योतिराम कांडपाल
- (D) भारत छोड़ो आन्दोलन
- (D) मानवेन्द्र शाह
- (D) दुर्गादत्त जोशी
- (D) दर्शन लाल पाण्डेय
- (D) गढ़वाल जागृति संस्था —— 1939
- (C) सर हेनरी रैमजे
- (C) जयानंद भारती