UK GK Culture संस्कृति -1

 UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. निम्न लिखित में से किस उप-जनजाति का निवास स्थान उच्च पर्वतों में नहीं है? (जेल बंदी रक्षक परीक्षा – 2022)

(A) तोलछा

B) शौका

(C) खुनका

(D) मार्छा

2. निम्नलिखित में से उत्तराखंड के किस जिले में लोक नाटक ‘हिलजात्रा’ का आयोजन किया जाता है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) उधम सिंह नगर

(B) देहरादून

(C) पिथौरागढ़

(D) बागेश्वर

3. निम्नलिखित में से कौन लोक गाथा नहीं है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A हारुल

(B) जागर

(C) लाडी शाह

(D) रमोला

4. उत्तराखंड में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दुर्योधन और कर्ण की पूजा की जाती है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) अल्मोड़ा

(B) चंपावत

(C) नेतवाड़ (उत्तरकाशी)

(D) श्रीनगर

5. निम्नलिखित में से किस संप्रदाय का उत्तराखंड के जनमानस पर पर गहरा प्रभाव पड़ा है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) वैष्णव संप्रदाय

(B) शैव और शाक्त संप्रदाय

(C) नागा संप्रदाय

(D) नाथ संप्रदाय

6. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति उत्तराखंड से संबंधित नहीं है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) जौनसारी

(B) थारू

(C) बुक्सा

(D) बैगा

7. निम्नलिखित में से ब्राह्मणों की कौन सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित नहीं है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) जोशी

(B) छिमवाल

(C) कपोली

(D) सनवाल

8. ‘हारदूधा’ निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है? (कनिष्ठ सहायक परीक्षा – 2022)

(A) भगवती दुर्गा से

(B) भगवान कृष्ण से

(C) नाग देवता से

(D) उपरोक्त सभी से

9. ‘छपेली’ निम्न में से किसका एक रूप है? (कनिष्ठ सहायक परीक्षा – 2022)

(A) गाने का

(B) नृत्य का

(C) आभूषण का

(D) पशु का

10. ‘भदराज’ निम्न में से कहाँ के लोकदेवता हैं? (कनिष्ठ सहायक परीक्षा – 2022)

(A) जौनसार बावर के

(B) नीति घाटी के

(C) काली कुमाऊँ के

(D) गढ़वाल के “राठ’ क्षेत्र के

उत्तर (Answer):

  1. (C) खुनका
  2. (C) पिथौरागढ़
  3. C) लाडी शाह
  4. (C) नेतवाड़ (उत्तरकाशी)
  5. शैव और शाक्त संप्रदाय
  6. (D) बैगा
  7. (A) जोशी
  8. (C) नाग देवता से
  9. (B) नृत्य का
  10. (A) जौनसार बावर के

1 2 3 4 5

Leave a comment