UK GK Polity राजनीति – 2

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. उत्तराखंड राज्य निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस तारीख को हस्ताक्षर किए गए ? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)

(A) 1 अगस्त, 2000

(B) 5 अगस्त, 2000

(C) 28 अगस्त, 2000

(D) 30 अगस्त, 2000

2. निम्नलिखित में से किस आयोग ने गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी के रूप में अस्वीकार कर दिया था? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)

(A) कौशिक आयोग

(B) कोश्यारी आयोग

(C) दीक्षित आयोग

(D) रौतेला आयोग

3. उत्तराखंड राज्य में महिलाओं को सरकारी सेवाओं में निम्न में से कितने प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है? ((उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)

(A) 5%

(B) 10%

(C) 30%

(D) 33%

4. उत्तराखंड के निम्नलिखित मुख्यमंत्रियों में से किसने अपना पांच साल का निर्धारित कार्यकाल पूरा किया? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) भगत सिंह कोशियारी

(B) रमेश पोखरियाल निशंक

(C) नारायण दत्त तिवारी

(D) विजय बहुगुणा

5. उत्तराखंड में नवीन पंचायती राज प्रणाली के अनुसार ग्राम पंचायत में कुल कितनी समितियाँ होती हैं? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) 5 (पांच)

(B) 6 (छह)

(C) 7 (सात)

(D) 10 (दस)

6. उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) 2010

(B) 2015

(C) 2016

(D) 2018

7. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखंड का राज्यपाल नहीं था? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) श्रीमती बेबी रानी मौर्य

(B) श्रीमती मार्गरेट अल्वा

(C) डॉ. के.के. पॉल

(D) श्री सुरेश अग्रवाल

8. उत्तराखंड के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थे? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) नित्यानंद स्वामी

(B) नारायण दत्त तिवारी

(C) हरीश रावत

(D) भगत सिंह कोश्यारी

9. उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए निर्वाचित प्रथम महिला कौन हैं? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) कल्पना सैनी

(B) मनोरमा शर्मा डोबरियाल

(C) रितु खंडूरी

(D) रेखा आर्य

10. उत्तराखंड विधान सभा में अभी तक कितनी महिला अध्यक्ष रही हैं? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A ) तीन

(B) एक

(C) दो

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

  1. (A) 1 अगस्त, 2000
  2. (C) दीक्षित आयोग
  3. (C) 30%
  4. (C) नारायण दत्त तिवारी
  5. (B) 6 (छह)
  6. (C) 2016
  7. (D) श्री सुरेश अग्रवाल
  8. (B) नारायण दत्त तिवारी
  9. (B) मनोरमा शर्मा डोबरियाल
  10. (B) एक

1 2 3

Leave a comment