UK GK Computer-2

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. एक बाईट (Byte) में कितने बिट्स (Bits) होते हैं? (उत्तराखंड UKPSC Forest Range Officer Exam 2021)

(A) 8

(B) 16

(C) 32

(D) इनमें से कोई नहीं

2. देश की किस कंपनी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन के सहयोग से सुपर कंप्यूटर ‘परम 8000’ विकसित किया है? (उत्तराखंड UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A) टी सी एस

(B) इन्फ़ोसिस

(C) सी – डैक

(D) विप्रो

3. कंप्यूटर में फायरवाल का उपयोग क्यों किया जाता है? (उत्तरखंड UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)

(A ) निगरानी

(B ) आंकड़ा संचलन

(C) प्रमाणीकरण

(D) सुरक्षा

4. इंटरनेट में निम्न में से कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं? (उत्तराखंड UKSSSC लेखपाल (पटवारी) परीक्षा 2016)

(1) फाइल हस्तांतरण (File Transfer)

(2) वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)

(3) इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail)

(4) रिमोट लॉगिन (Remote Login)

(A) 1, 2 & 4 (B) 1, 3 & 4 (C) 1, 4 (D) 1, 2 & 3

5. इंटरनेट अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रयोग से किसी व्यक्ति अथवा समूह अथवा संस्था को परेशान करने के लिए निम्न में से एक शब्द है: (उत्तराखंड UKSSSC लेखपाल (पटवारी) परीक्षा 2016)

(A) साइबर नेट (Cyber Net)

(B) साइबर स्टाकिंग (Cyber Stalking)

(C) साइबर स्पेस (cyber Space)

(D) साइबर पोलिसिंग (Cyber Policing)

6. कम्पाइलर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो परिवर्तित करता है: (उत्तराखंड UKSSSC VDO परीक्षा 2016)

(A) करेक्टर्स से बिट्स (Characters to Bits)

(B) मशीनी भाषा से उच्चस्तरीय भाषा (Machine Language to High Level Programming Language)

(C) उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा (High Level Programming Language to Machine Language)

(D) वर्ड्स से बिट्स (Words to Bits)

7. निम्न में से कौन सा समूह कंप्यूटर के केवल इनपुट डिवाइस से सम्बंधित है? (उत्तराखंड UKSSSC VDO परीक्षा 2016)

(A) माउस, कीबोर्ड, प्लॉटर

(B) माउस, कीबोर्ड, स्कैनर

(C) माउस, कीबोर्ड, मॉनीटर

(D) माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर

8. इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) कंप्यूटर की किस पीढ़ी (Generation) में प्रयोग किये गए? (उत्तराखंड UKPSC Tax Revenue इंस्पेक्टर परीक्षा 2023)

(A) दूसरी पीढ़ी (Second Generation)

(B) तीसरी पीढ़ी (Third Generation)

(C) प्रथम पीढ़ी (First Generation)

(D) इनमें से कोई नहीं

9. एम. एस. पॉवर पॉइंट (MS PowerPoint) में स्लाइड को प्रारम्भ करने के लिए कौन सी कुंजी (Key) या कुंजी संयोजन (Key Combination) दबाई जाती है? (उत्तराखंड UKSSSC VDO परीक्षा 2016)

(A) एफ पांच (F5)

(B) कंट्रोल + एफ पांच (Ctrl + F5)

(C) एफ ग्यारह (F11)

(D) शिफ्ट + एफ ग्यारह (Shift + F11)

10. निम्न में से यू. आर. एल. (URL) का पूर्ण रूप क्या है? (उत्तराखंड UKSSSC VDO परीक्षा 2016)

(A) यूनिफार्म रीड लोकेटर

(B) यूनिफार्म रिसर्च लोकेटर

(C) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर

(D) यूनिफार्म रैम लोकेटर

उत्तर:

  1. (A) 8
  2. (C) सी – डैक
  3. (D) सुरक्षा
  4. (B) 1, 3 & 4
  5. (B) साइबर स्टाकिंग
  6. (C) उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा (कम्पाइलर एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा को मशीनी भाषा में बदलता है।)
  7. (B) माउस, कीबोर्ड, स्कैनर
  8. (B) तीसरी पीढ़ी (Third Generation)
  9. (A) एफ पांच (F5)
  10. (C) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर

1 2 3 4

Leave a comment