UK GK Computer – 1

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) यूनिक्स (Unix)

(B) लिनक्स (Linux)

(C) जावा (Java)

(D) विंडोज-11 (Windows-11)

2. निम्नलिखित में से किसमें इंटरनेट की उपयोगिता नहीं है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) वीडियो कॉन्फ्रेंस

(B) ई-मेल

(C) इंट्रानेट

(D) वेबसाइट को ब्राउज़ करना

3. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर किस प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) पर आधारित थे? (Uttarakhand UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A) एल एस आई (LSI)

(B) वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tube)

(C) वी एल एस आई (VLSI)

(D) ट्रांजिस्टर (Transister)

4. हाफ बाईट कहलाती है एक: (उत्तराखंड UKPSC Forest Range Officer Exam 2021)

(A) निब्बल

(B) वर्ड

(C) रजिस्टर

(D) इनमें से कोई नहीं

5. निम्न में से कौन सी चौथी पीढ़ी की मोबाइल टेक्नोलॉजी है?

(A) जी पी आर एस (GPRS)

(B) एच एस पी ए (HSPA)

(C) एल टी ई (LTE)

(D) ये सभी

6. आधुनिक पीढ़ी के कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई.सी. (IC) चिप्स निम्नलिखित में से किससे बने होते हैं? (उत्तराखंड UKPSC Forest Range Officer Exam 2021)

(A) कार्बन से

(B) बोरोन से

(C) सिलिकॉन से

(D) जर्मेनियम से

7. कंप्यूटर के माध्यम से समस्या को हल करने के लिए एल्गोरिथ्म के चित्रात्मक रूप को ________ से जाना जाता है। (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) प्रोग्राम (Program)

(B) प्रोग्राम भाषा (Program Language)

(C) प्रवाह संचित्र (Flow Chart)

(D) आउटपुट ( Output)

8. ______________ का उपयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए किया जाता है। (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) MS-TEAMS

(B) MS-WORD

(C) MS-EXCEL

(D) MS-ACCESS

9. कौन सा कंप्यूटर सिस्टम का भाग नहीं है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(B) पेन ड्राइव

(C) मेमोरी (प्राथमिक)

(D) मदरबोर्ड

10. निम्न में से कौन प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) है? (उत्तराखंड UKPSC Forest Range Officer Exam 2021)

(A) रैम

(B) हार्ड डिस्क

(C) सीडी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

  1. (C) जावा (Java)
  2. (C) इंट्रानेट
  3. (B) वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tube)
  4. (A) निब्बल
  5. (C) एल टी ई (LTE)
  6. (D) जर्मेनियम से
  7. (C) प्रवाह संचित्र (Flow Chart)
  8. (A) MS-TEAMS
  9. (B) पेन ड्राइव
  10. (A) रैम

1 2 3 4

Leave a comment