UK GK Science विज्ञान – 3

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. निम्न में से वायुमंडल की कौन सी परत पृथ्वी की सतह के सबसे निकट है? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)

(A ) ट्रोपोस्फेयर (Troposphere)

(B ) एक्सोस्फेयर (Exosphere))

(C) स्ट्रैटोस्फेयर (Stratosphere)

(D) थर्मोस्फेयर (Thermosphere)

2. निम्न में से कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)

(A ) विटामिन A

(B ) विटामिन B

(C) विटामिन D

(D) विटामिन E

3. बल्ब में सामान्यतः कौन सी गैसें भरी जाती हैं? (उत्तराखंड UKSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023)

(A) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन

(B) नाइट्रोजन और आर्गन

(C) हीलियम और हाइड्रोजन

(D) ऑक्सीजन और आर्गन

4. निम्नलिखित में से अग्निशामक (fire extinguisher) का मुख्य घटक कौन सा है? (उत्तराखंड UKSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023)

(A) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

(B) सोडियम हाइड्रोजन सल्फेट

(C) सोडियम कार्बोनेट

(D) सोडियम सल्फेट

5. निम्नलिखित में से किस फसल में नाइट्रोजन स्थिरीकरण वाले जीवाणु (Bacteria) होते हैं? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी परीक्षा 2023)

(A) गेहूँ

(B) धान

(C) मक्का

(D) मटर

6. निम्नलिखित में से कौन सा एक पादप हार्मोन (Plant Hormone) है? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी परीक्षा 2023)

(A) इन्सुलिन

(B) थायरोक्सिन

(C) एस्ट्रोजन

(D) साइटोकायनिन

7. ‘धान के खेतों’ से उत्सर्जित होने वाली (निकलने वाली) तथा पृथ्वी के तापमान को बढ़ाने वाली गैस का क्या नाम है? (उत्तराखंडUKSSSC ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) नाइट्रोजन

(B) मीथेन

(C) कार्बन मोनोऑक्साइड

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

8. सामान्यतः मार्श गैस को क्या कहते हैं? (उत्तराखंड UKSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023)

(A) मीथेन

(B) अमोनिया

(C) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(D) कार्बोमन मोनो ऑक्साइड

9. वसा (Fat) का पाचन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है? (उत्तराखंड UKSSSC ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) प्रोटीनेज (Proteinase) के द्वारा

(B) एमाइलेज (Amylase) के द्वारा

(C) लाइपेज (Lipase) के द्वारा

(D) लार (Saliva) के द्वारा

10. हरित गृह प्रभाव (Green House Effect) का क्या अर्थ है? (उत्तराखंड PCS Pre परीक्षा 2008)

(A) वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ने के कारण वायुमंडल का तापमान बढ़ना

(B) बढ़े हुए तापमान में सब्जियों तथा फूलों का उत्पादन

(C) शीशे के मकानों (Glass House) में खाद्य फसलों (Crops) का उत्पादन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर:

  1. (A ) ट्रोपोस्फेयर
  2. (B ) विटामिन B
  3. (B) नाइट्रोजन और आर्गन
  4. (A) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
  5. (D) मटर
  6. (D) साइटोकायनिन। अन्य सभी Animal Hormone हैं।
  7. (B) मीथेन
  8. (A) मीथेन
  9. (C) लाइपेज (Lipase) के द्वारा
  10. (A) वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ने के कारण वायुमंडल का तापमान बढ़ना

1 2 3

Leave a comment