UK GK Computer कंप्यूटर – 3

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. समाचारों में देखी गई V2X तकनीक निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी (EO) परीक्षा 2023)

(A) कंप्यूटर ग्राफिक्स से

(B) ऑटोमोबाइल से

(C) नोटों की छपाई से

(D) इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से

2. निम्नलिखित में कौन सा प्रोटोकॉल भिन्न मशीनों के बीच ईमेल सन्देश के लिए प्रयोग होता है? (उत्तराखंड UKSSSC ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023 )

(A) FTP

(B) RPC

(C) SNTP

(D) SMTP

3. निम्नलिखित में कौन सा अनुक्रम सक्रिय होता है जब हम कंप्यूटर सिस्टम चालू करते हैं? (उत्तराखंड UKSSSC ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023 )

(A) रोम (ROM)

(B) बूट (BOOT)

(C) रैम (RAM)

(D) ये सभी

4. एंड्रॉयड (Android) क्या है? (उत्तराखंड UKSSSC वैयक्तिक सहायक परीक्षा 2018)

(A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) एक एप्लीकेशन प्रोग्राम

(C) एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. एम एस एक्सेल (MS Excel) में चयनित पंक्तियों को छिपाने के लिए शॉर्टकट कुंजी है: (उत्तराखंड UKSSSC वैयक्तिक सहायक परीक्षा 2018)

A) CTRL + 5

(B) CTRL + 0

(C) CTRL + 9

(D) CTRL + 3

6. फाइल को ट्रांसफर करने के लिए किस प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी (EO) परीक्षा 2023)

(A) TCP/IP

(B) SMTP

(C) FTP

(D) उपरोक्त सभी

7. कम्प्यूटर – (उत्तराखंड PCS (Pre) परीक्षा 2005)

  1. आंकड़ों के भण्डारण वाली एक सक्षम युक्ति (Device) है।
  2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है।
  3. पूर्ण गोपनीयता बनाये रखने में सक्षम है।
  4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है।

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1, 2 और 4

(D) उपरोक्त सभी

8. किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है- (उत्तराखंड PCS (Pre) परीक्षा 2005)

  1. उसको करने की दृढ़ इच्छा शक्ति की।
  2. सम्बन्धित वित्तीय संसाधनों की।
  3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की।
  4. एक अत्याधुनिक संरचना की।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1, 2 और 3

(D) उपरोक्त सभी

9. वह युक्ति (Device) को क्या कहते हैं जिसके द्वारा आंकड़ों (Data) को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों ( Binary Signals) की सहायता से भेजा जाता है। (उत्तराखंड PCS (Pre) परीक्षा 2003)

(A) मोडेम (Modem)

(B) मॉनिटर(Monitor)

(C) माउस

(D) ओ सी आर (O C R)

10. ___________ एक प्रकार का रजिस्टर है, जो कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित की जाने वाली अगली इंस्ट्रक्शन के पते को स्टोर करता है। (उत्तराखंड UKSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023)

(A) बफर रजिस्टर (Buffer Register)

(B) प्रोग्राम काउंटर (Program Counter)

(C) इंस्ट्रक्शन काउंटर ( Instruction Counter)

(D) नेक्स्ट रजिस्टर (Next Register)

उत्तर:

  1. (B) ऑटोमोबाइल से
  2. (D) SMTP
  3. (B) बूट
  4. (A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
  5. (C) CTRL + 9
  6. (C) FTP
  7. (D) उपरोक्त सभी
  8. (D) उपरोक्त सभी
  9. (A) मोडेम (Modem)
  10. (B) प्रोग्राम काउंटर (Program Counter)

1 2 3 4

Leave a comment