UK GK – Science विज्ञान – 1

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. निम्नलिखित में से किसके कारण आकाश नीला दिखाई देता है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) अपवर्तन (Refraction)

(B) परावर्तन (Reflection)

(C) विवर्तन ( Diffraction)

(D) बिखराव (Scattering)

2. प्रथम ट्रांसजेनिक जानवर का क्या नाम है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) रवि

(B) डॉली

(C) गौरी

(D) शारदा

3. डायोड का उपयोग निम्न में से किस काम के लिए किया जा सकता है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) विद्युत संकेत (Electrical Signal) को बढ़ाने (amplify) के लिए

(B) प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current) को दिष्ट धारा (Direct Current में परिवर्तित करने के लिए

(C) विद्युत संकेत (Electrical Signal) उत्पन्न करने के लिए

(D) गामा किरणें (Gamma Rays)उत्पन्न करने के लिए

4. निम्नलिखित में से कौन सा सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण का सबसे अच्छा सूचक (Indicator) है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) ब्रायोफाइट्स (Bryophyte)

(B) लाइकेन (Lichens)

(C) फ़र्न (Ferns)

(D) शैवाल (Algae)

5. निम्न में से किसके द्वारा नाइट्रोजन युक्त अपशिष्ट-यूरिक अम्ल (nitrogenous waste-uric acid) उत्सर्जित होता है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) मानव

(B) पक्षी

(C) छिपकली

(D) पक्षी और छिपकली दोनों

6. फीरोमोन्स (Pheromones) निम्न में से किसके उदाहरण हैं: (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) विकास हार्मोन (Growth hormones)

(B)अन्तः हॉर्मोन्स (Endohormones)

(C) बाह्य हॉर्मोन्स (Ectohormones)

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. आइसोटोनिक घोलों (Isotonic Solutions) में क्या समान होते हैं? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) उनके वाष्प दाब (Vapour Pressure)

(B) उनकी श्यानता (Viscosity)

(C) उनके पृष्ठ तनाव (Surface Tension)

(D) उनके परासरण दाब (Osmotic Pressure)

8. निम्नलिखित में से कौन सा एक वाष्पशील कार्बनिक यौगिक नहीं है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) एसीटल्डीहाइड (Acetaldehyde)

(B) फार्मल्डीहाइड (Formaldehyde)

(C) हाइड्रोक्लोरिकअम्ल (Hydrochloric Acid)

(D) डाइक्लोरोमीथेन (Dichioromethane)

9. सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला अर्ध-चालक पदार्थ है: (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) सेलेनियम

(B) सिलिकॉन

(C) टिन

(D) आयरन

10. गोल्डन राइस एक जी एम ओ (GMO) फसल है जो संश्लेषण करती है: (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) विटामिन-A

(B) सुनहरा वर्णक (Golden Pigment)

(C) बायोटॉक्सिन

(D) इंसुलिन

उत्तर:

  1. (D) बिखराव (Scattering)
  2. (B) डॉली
  3. (B) प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current) को दिष्ट धारा (Direct Current में परिवर्तित करने के लिए
  4. (B) लाइकेन
  5. (D) पक्षी और छिपकली दोनों
  6. (C) बाह्य हॉर्मोन्स (Ectohormones)
  7. (D) परासरण दाब (Osmotic Pressure)
  8. (C) हाइड्रोक्लोरिकअम्ल (Hydrochloric Acid)
  9. (B) सिलिकॉन
  10. (A) विटामिन-A

1 2 3

Leave a comment