UK GK Science विज्ञान – 2

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. ‘पिंक बॉल वर्म’ किसका कीट है? (UKPSC RTO/संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) सोयाबीन का

(B) कपास का

(C) बांस का

(D) गन्ना का

2. निम्नलिखित में से देवदार के पेड़ का वानस्पतिक नाम क्या है? (Uttarakhand UKSSC VDO/VPDO Exam 2023)
(A) सिट्रस देवदार (Citrus Deodar)
(B) सेड्रस देवदार (Cedrus Deodar)
(C) सियोटिना देवदार (Cyotina Deodar)
(D) फिकस (Ficus)

3. कैंसर कारक जीन्स को क्या कहते हैं? (Uttarakhand UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A) ऑन्कोजीन्स

(B) ऑपेरॉन्स

(C) म्यूटॉन्स

(D) रेकॉन्स

4. निम्नलिखित में से किस जंतु में तीन ह्रदय व नीला रक्त होता है? (Uttarakhand UKPSC Forest Range Officer Exam 2021)

(A) शार्क में

(B) ब्लू व्हेल में

(C) हाथी में

(D) ऑक्टोपस में

5. मानव रक्त (human blood) का pH मान कितना होता है? (उत्तराखंड UKPSC पशुधन प्रसाद अधिकारी रेशम निरीक्षक परीक्षा 2024)

(A) 7.0

(B) 7.4

(C) 8.4

(D) 6.4

6. निम्नलिखित में हंसाने वाली (Laughing Gas) गैस कौन सी है? (उत्तराखंड UKPSC Forest Range Officer Exam 2021)

(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(B) डाईनाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड

(C) कार्बन डाईऑक्साइड

(D) नाइट्रस ऑक्साइड

7. मनुष्य में रक्तस्राव (Bleeding) किसकी कमी के कारण होती है? (उत्तराखंड UKPSC Forest Range Officer Exam 2021)

(A) विटामिन A

(B) विटामिन D

(C) विटामिन E

(D) विटामिन K

8. पशुओं में टैगिंग के लिए उनके शरीर का कौन सा भाग प्रयुक्त होता है? (उत्तराखंड UKPSC पशुधन प्रसार अधिकारी रेशम निरीक्षक परीक्षा 2024)

(A) जांघ

(B) कान

(C) गर्दन

(D) (B) एवं (C) दोनों

9. स्फिग्मोमैनोमीटर यंत्रका उपयोग निम्न में से किसको मापने के लिए करते हैं? (उत्तराखंड पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा 2023)

(A ) भूकंप की तीव्रता

(B ) मनुष्य का रक्तचाप

(C) अति उच्च तापमान

(D) वायु प्रदुषण


10. निम्न में से किस विकिरण की भेदन क्षमता सबसे अधिक होती है? (उत्तराखंड पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा 2023)

(A ) X – किरण (X-Rays)

(B ) रेडियो तरंगे Radio Waves)

(C) गामा तरंगे (Gamma Waves)

(D) अवरक्त किरण (Infra-Red Rays)

उत्तर:

  1. (B) कपास का
  2. (B) सेड्रस देवदार
  3. (A) ऑन्कोजीन्स
  4. (D) ऑक्टोपस में
  5. (B) 7.4
  6. (D) नाइट्रस ऑक्साइड
  7. D) विटामिन K
  8. (D) (B) एवं (C) दोनों
  9. (B ) मनुष्य का रक्तचाप
  10. (C) गामा तरंगे (Gamma Waves)

1 2 3

Leave a comment