UK GK – चर्चित व्यक्ति, पुरस्कार, पुस्तकें इत्यादि – 3

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण, खेल,चर्चित व्यक्ति, पुरस्कार इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. उत्तराखंड के निम्नलिखित कवियों में किस एक को साहित्य अकादमी पुरस्कार नहीं प्राप्त हुआ? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)

(A ) मंगलेश डबराल

(B) लीलाधर जगूड़ी

(C) गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’

(D) वीरेन डंगवाल

2. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)

(A ) शक्ति —– बद्री दत्त पांडे

(B) कर्मभूमि —– भैरव दत्त धूलिया

(C) पुरुषार्थ —— मनोहर पंत

(D) तरुण कुमाऊँ —– मुकुन्दी लाल

3. वर्ष 1995 में कल्याण सिंह रावत द्वारा ‘मैती’ आंदोलन की शुरुआत किस स्थान से की गयी? (UKSSSC VDO/VPDO EXAM 2023)

(A) ऋषिकेश से

(B) ग्वालदम से

(C ) हरिद्वार से

(D) रुद्रप्रयाग से

4. निम्नलखित में से किसने महादेवी कन्या पाठशाला देहरादून की स्थापना की? (UKSSSC VDO/VPDO EXAM 2023)

(A) महादेवी वर्मा ने

(B) रामेश्वरी देवी जोशी ने

(C) महादेवी पंत ने

(D) महादेवी भटनागर ने

5. गणिका नाटक के लेखक कौन हैं? (UKSSSC VDO/VPDO EXAM 2023)

(A) मुकुन्दी लाल

(B) मौला राम

(C) कृष्णा पांडे

(D) गुमानी पंत

6. उत्तराखंड सरकार द्वारा ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ अभियान कि ब्रांड एम्बेसडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? (UKPSC गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2024)

(A) एकता बिष्ट

(B) अनुकृति गुसाईं

(C) रजनी धामी

(D) वन्दना कटारिया

7. भारत के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनने वाले उत्तराखंड के पहले व्यक्ति कौन थे? (Uttarakhand UKPSC Forest Range Officer Exam 2021)

(A) सुधांशु धूलिया

(B) प्रफुल्ल चंद पंत

(C) एम एम घिल्डियाल

(D) वी. के. बिष्ट

8. उत्तराखंड उच्च न्यायलय ने सबसे पहले किस नदी को जीवित प्राणी का दर्जा दिया है ? (Uttarakhand UKPSC Forest Range Officer Exam 2021)

(A) यमुना

(B) गंगा

(C) काली

(D) पिण्डर

9. पुरस्कृत फिल्म ‘देवभूमि’ का निर्देशन किसने किया था ?

(A) गोरान पैस्केलेविच

(B) बेला नेगी

(C) शालिनी शाह

(D) तिग्मांशु धूलिया

10. ‘रॉक आर्ट इन कुमाऊँ हिमालय’ के लेखक कौन हैं? (Uttarakhand UKPSC गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2024)

(A) शिव प्रसाद डबराल

(B) यशोधर मठपाल

(C) ब्रजवासी लाल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

1 2 3


उत्तर:

  1. (C) गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’
  2. (C) पुरुषार्थ —— मनोहर पंत
  3. (B) ग्वालदम से
  4. (D) महादेवी भटनागर ने
  5. (B) मौला राम
  6. (D) वन्दना कटारिया
  7. (B) प्रफुल्ल चंद पंत। उन्होंने 2014 से लेकर 2017 तक उच्चतम न्यायलय में अपनी सेवाएं दी।
  8. (B) गंगा
  9. (A) गोरान पैस्केलेविच
  10. (B) यशोधर मठपाल

Leave a comment