UK GK Census Data जनगणना -1

UK GK सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. उत्तराखंड में निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या सबसे कम है? (पटवारी/लेखपाल परीक्षा-2022)

(A) हरिद्वार

 (B) बागेश्वर 

(C) देहरादून 

(D) पिथौरागढ़

2. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति का प्रतिशत कितना है? (Lower UKPSC 2021)

(A) 12.20%

(B) 18.76%

(C) 21.44%

(D) 30.56%

3. कोटादुन निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है? ((उत्तराखंड जेल बंदी रक्षक परीक्षा – 2022)

(A) पौड़ी

(B) देहरादून

(C) नैनीताल

(D) चंपावत

4. उत्तराखंड में सबसे अधिक और सबसे कम जनसंख्या (2011 की जनगणना) वाले जिले कौन हैं? (Lower UKPSC 2021)

(A) हरिद्वार और रुद्रप्रयाग

(B) देहरादून और चंपावत

(C) उधमसिंह नगर और बागेश्वर

(D) नैनीताल और चमोली

5. जनगणना 2001 – 2011 की अवधि में उत्तराखंड के किस जनपद में जनसंख्या वृद्धि की प्रतिशत दर सबसे अधिक रही? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)

(A) हरिद्वार

(B) देहरादून

(C) उधमसिंह नगर

(D) नैनीताल

6. जनगणना-2011 के अनुसार, उत्तराखंड के किस जिले में महिला साक्षरता सबसे कम थी? (Lower UKPSC 2021)

(A) उधमसिंह नगर

(B) टिहरी – गढ़वाल

(C) उत्तरकाशी

(D) देहरादून

7. 2001-2011 के दशक में, उत्तराखंड की जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही है? (Lower UKPSC 2021)

(A) 25.10%

(B) 22.50%

(C) 19.17%

(D) 9.47%

8. उत्तराखंड में सर्वाधिक नगरीकृत जिला कौन सा है? (Lower UKPSC 2021)

(A) देहरादून

(B) नैनीताल

(C) हरिद्वार

(D) अल्मोडा

9. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखंड का जनसंख्या घनत्व कितना था? (उत्तराखंड जेल बंदीरक्षक परीक्षा – 2022)

(A) 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

(B) 260 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

(C) 300 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

(D) 289 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

10. उत्तराखंड के कौन से जनपद का क्षेत्र मुख्यतः तराई क्षेत्र में स्थित है? (उत्तराखंड जेल बंदीरक्षक परीक्षा – 2022)

(A) उधमसिंह नगर

(B) देहरादून

(C) अल्मोड़ा

(D) टिहरी

उत्तर:

  1. (B) बागेश्वर
  2. (B) 18.76%
  3. (C) नैनीताल
  4. (A) हरिद्वार और रुद्रप्रयाग
  5. (C) उधमसिंह नगर (33.45%)
  6. (C) उत्तरकाशी
  7. (C) 19.17%
  8. (A) देहरादून
  9. (A) 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
  10. (A) उधमसिंह नगर

1 2 3

Leave a comment