UK GK Sports खेल – 1

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर, इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. निम्नलिखित में कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?

(A ) लक्ष्य सेन —– बैडमिंटन

(B) जसपाल राणा —– मुक्केबाजी

(C) बछेंद्री पल —– पर्वतारोहण

(D) उन्मुक्त चंद —– क्रिकेट

2. उत्तराखंड गौरव सम्मान की शुरुआत निम्न में से किस वर्ष की गयी थी? (उत्तराखंड UKSSSC पटवारी/लेखपाल परीक्षा 2023)

(A) 2020

(B) 2021

(C) 2022

(D) 2019

3. मैग्नस कार्लसन का सम्बन्ध निम्न में से किससे है? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी(EO) परीक्षा 2023)

(A) फुटबाल

(B) हॉकी

(C) शतरंज

(D) बैडमिंटन

4. ‘बीमर’ शब्द निम्न में से किस खेल से सम्बंधित है? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी(EO) परीक्षा 2023)

(A) क्रिकेट

(B) पोलो

(C) वॉलीबॉल

(D) हॉकी

5. निम्न में से किसे प्रथम बार उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था? (उत्तराखंड UKSSSC पटवारी/लेखपाल परीक्षा) 2023)

(A) जसपाल राणा

(B) एकता बिष्ट

(C) मीर रंजन नेगी

(D) चन्द्रप्रभा ऐतवाल

6. निम्न में से एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी(EO) परीक्षा 2023)

(A) कमलजीत संधू

(B) पी टी ऊषा

(C) साइना नेहवाल

(D) शाइनी विल्सन

7. ईडन गार्डन मैदान कहाँ है? (उत्तराखंड UKSSSC बंदीरक्षक परीक्षा 2023)

(A) दिल्ली

(B) लखनऊ

(C) कोलकाता

(D) वाराणसी

8. उत्तराखंड से प्रथम बार किसने द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त किया? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ राजकीय पर्यवेक्षक परीक्षा 2017)

(A) हरी सिंह थापा

(B) उन्मुक्त चाँद

(C) मनीष पांडे

(D) इनमें से कोई नहीं

9. प्रथम एशियन खेल निम्न में से कहाँ आयोजित किये गए थे? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ राजकीय पर्यवेक्षक परीक्षा 2017)

(A) मनीला

(B) टोक्यो

(C) नई दिल्ली

(D) इनमें से कोई नहीं

10. उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध बुग्याल कौन-सा है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2017)

(A) बगजी

(B) दयारा

(C) औली

(D) वेदिनी

उत्तर:

  1. (B) जसपाल राणा —– मुक्केबाजी
  2. (B) 2021
  3. (C) शतरंज
  4. (A) क्रिकेट
  5. (A) जसपाल राणा
  6. (A) कमलजीत संधू
  7. (C) कोलकाता
  8. (A) हरी सिंह थापा
  9. (C) नई दिल्ली
  10. (C) औली

1 2

Leave a comment