UK GK – British Garhwal ब्रिटिश गढ़वाल – 1

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है? (पटवारी/लेखपाल परीक्षा-2022)

(A) कुमाऊँ परिषद – 1926

(B) अल्मोड़ा कांग्रेस – 1927

(C) हिमालय सेवा संघ – 1946

(D) गढ़वाल जागृति संस्थान – 1939

2. निम्नलिखित में से किसने ‘पेशावर केस’ में गढ़वाली सैनिकों की पैरवी की थी? (पटवारी/लेखपाल परीक्षा-2022)

(A) मुकुंदी लाल 

(B) अनसूया प्रसाद बहुगुणा

(C) मथुरा प्रसाद नैथानी 

(D) तारादत्त गैरोला

3. गढ़वाल किस वर्ष गोरखा शासन के अधीन था? (उत्तराखंड बंदी रक्षक परीक्षा 2022)

(A) 1804 – 1815

(B) 1815 – 1837

(C) 1800 – 1835

(D) 1803 – 1900

4. 1840 में ब्रिटिश गढ़वाल का मुख्यालय कहाँ था? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) पौड़ी

(B) टिहरी

(C) देहरादून

(D) नैनीताल

5. निम्नलिखित में से कौन कुमाऊँ के प्रथम आयुक्त थे? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)

(A) जॉर्ज थॉमस लुशिंगटन

(B) जॉर्ज विलियम ट्रेल

(C) हेनरी रामसे

(D) एडवर्ड गार्डनर

6. देहरादून पर गोरखा अधिपत्य (Gorkha possession of Dehradun) के समय गुरु राम राय दरबार के महंत कौन थे? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)

(A) गुरु राम राय

(B) हरसेवक दास

(C) स्वरूप दास

(D) प्रीतम दास

7. उत्तराखंड में ‘कमीण’ का काम होता था: (कनिष्ठ सहायक परीक्षा – 2022)

(A) गावों से राजस्व वसूल करना

(B) जलापूर्ति प्रबंधन करना

(C) वनों से भोजन एकत्रित करना

(D) विवाहों की व्यवस्था करना

8. ‘हिलजात्रा’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रारम्भ की गयी थी? (कनिष्ठ सहायक परीक्षा – 2022)

(A) गोरखों द्वारा

(B) अंग्रेजों द्वारा

(C) मुस्लिम शासकों द्वारा

(D) टिहरी नरेश द्वारा

9. निम्नलिखित में से कौन सा शहर 1815 में ब्रिटिश आधिपत्य के पश्चात कुमाऊं और गढ़वाल का प्रशासनिक केंद्र बन गया था ? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) अल्मोड़ा

(B) चमोली

(C) अस्कोट

(D) जसपुर

10. तिलाड़ी आंदोलन की शुरुआत _________________ की घाटी में हुई थी। (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) लाखामंडल

(B) राज गढ़ी

(C) नौगांव

(D) रंवाई

उत्तर:

  1. (D) गढ़वाल जागृति संस्थान – 1939
  2. (A) मुकुंदी लाल
  3. (A) 1804 – 1815
  4. (A) पौड़ी
  5. (D) एडवर्ड गार्डनर
  6. (B) हरसेवक दास
  7. (A) गावों से राजस्व वसूल करना
  8. (A) गोरखों द्वारा
  9. (A) अल्मोड़ा
  10. (D) रंवाई। 30 मई 1930 को टिहरी रियासत के अधिकारियों ने तिलाड़ी के मैदान में अपने हकहकूकों को लेकर पंचायत कर रहे सैकड़ों ग्रामीणों को गोलियों से भून डाला था। गोलियों से बचने के लिए भागे कई ग्रामीण यमुना नदी में बह गए थे। तिलाड़ी कांड को रवाईं ढंडक और गढ़वाल के जलियावाला बाग कांड के नाम से जाना जाता है।

1 2 3 4

Leave a comment