UK GK Govt Schemes सरकारी योजनाएं -1

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. उत्तराखंड शासन की “वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना” निम्न में से किससे सम्बंधित है:
(उत्तराखंड लोअर पीसीएस-2021)

(A) शिक्षा

(B) पर्यटन

(C) कृषि

(D) चिकित्सा

2. उत्तराखंड में क्रियान्वित की जा रही मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) लड़कियों की शिक्षा

(B) महिला सशक्तिकरण

(C) लड़कियों का प्रशिक्षण

(D) सुरक्षित मातृत्व

3. उत्तराखंड में किन जनपदों में ‘अवयस्क बालिका योजना (Adolescent Girls Yojana)’ की शुरुआत की गयी है? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) हरिद्वार और देहरादून

(B) हरिद्वार और नैनीताल

(C) हरिद्वार और उधम सिंह नगर

(D) देहरादून और नैनीताल

4. ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ कब शुरू की गई थी? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) 25 सितंबर, 2018

(B) 1 नवंबर, 2018

(C) 25 दिसंबर, 2018

(D) 25 अक्टूबर, 2018

5. ‘उत्तराखंड कौशल विकास मिशन’ की स्थापना कब की गई ? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) अक्टूबर, 2013

(B) फरवरी, 2013

(C) अप्रैल, 2013

(D) दिसंबर, 2013

6. उत्तराखंड सरकार द्वारा महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ निम्न में से किसके लिए किया गया है? (UKSSC VDO/VPDO EXAM 2023)

(A) गर्भवती महिलाओं के लिए

(B) प्रसव के बाद माँ और कन्या शिशु के लिए

(C) प्रथम प्रसव के बाद माँ के लिए

(D) प्रसव के बाद दूसरे बच्चे के लिए

7. स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में उत्तराखंड राज्य के निम्न में से किन दो जिलों को शामिल किया गया है?
(उत्तराखंड UKPSC गन्नापर्यवेक्षक परीक्षा 2024)

(A) नैनीताल और हल्द्वानी

(B) चंपावत और पिथौरागढ़

(C) देहरादून और रूद्रपुर

(D) हरिद्वार और पौड़ी

8. उत्तराखंड में महिला उद्यमी विशेष प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गई थी? (Uttarakhand UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A) 2014

(B) 2015

(C) 2018

(D) 2020

9. उत्तराखंड में दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास ( होम स्टे) विकास योजना कब प्रारंभ की गई थी? (Uttarakhand UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A) 2015

(B) 2016

(C) 2017

(D) 2018

10. उत्तराखंड में ‘मेरा गाँव, मेरा धन’ योजना की शुरुआत कब की गई? (उत्तराखंड UKPSC गन्नापर्यवेक्षक परीक्षा 2024)

(A) 2012

(B) 2013

(C) 2014

(D) 2016

उत्तर:

  1. (B) पर्यटन
  2. (D) सुरक्षित मातृत्व
  3. (B) हरिद्वार और नैनीताल
  4. (C) 25 दिसंबर, 2018
  5. (B) फरवरी, 2013
  6. (B) प्रसव के बाद माँ और कन्या शिशु के लिए
  7. (B) चंपावत और पिथौरागढ़
  8. (B) 2015
  9. (D) 2018
  10. (C) 2014

1 2

Leave a comment