UK GK सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
1. उत्तराखंड में “हिमालय मेगा फूड पार्क” कहाँ स्थापित किया गया है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)
(A) ज्वालापुर, हरिद्वार
(B) भीमताल, नैनीताल
(C) महुआ खेड़ा, काशीपुर
(D) डोईवाला, देहरादून
2. 2020 में ‘नीति’ आयोग द्वारा प्रकाशित सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) रैंकिंग में उत्तराखंड राज्य की रैंक क्या रही? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)
(A) चौथी
(B) पांचवीं
(C) छठी
(D) आठवीं
3. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार उत्तराखंड के किस जिले की बहुआयामी निर्धनता सबसे अधिक है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)
(A) अल्मोड़ा
(B) बागेश्वर
(C) हरिद्वार
(D) पिथौरागढ़
4. उत्तराखंड राज्य में राज्य अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास निगम उत्तराखंड लिमिटेड ( State Infrastructure and Industrial Development Corporation Uttarakhand Ltd (SIDCUL))की स्थापना किस वर्ष की गई? (Uttarakhand UKPSC VDO / VPDO Exam 2023)
(A) 2002
(C) 2012
(B) 2008
(D). 2015
5. उत्तराखंड ‘एक जिला-दो उत्पाद’ (ओडीटीपी) योजना के संदर्भ में सूची-1 का सूची-2 से मिलान करें और सही विकल्प चुनें।(UKSSSC VDO / VPDO Exam 2023)
सूची-1 सूची-2
a. अल्मोडा 1. तांबे के बर्तन और मंडुवा बिस्कुट
b. बागेश्वर 2. ऐपण शिल्प एवं मोमबत्ती बनाने का शिल्प
c. हरिद्वार 3. ट्वीड और बाल मिठाई
d. नैनीताल 4. गुड़ और शहद
कोड:
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 2 4
(C) 3 1 4 2
(D) 4 3 2 1
6. ‘गॉथ’ किससे संबंधित है? (Uttarakhand UKPSC VDO / VPDO Exam 2023)
(ए) मत्स्य पालन
(बी) मुर्गीपालन
(C) पशुपालन
(डी) मधुमक्खी पालन
7. नवंबर 2022 के उत्तराखंड निर्यात आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु उत्तराखंड के लिए सबसे बड़ी निर्यात वस्तु रही है? (Uttarakhand UKPSC VDO / VPDO Exam 2023)
(A) सब्जी उत्पाद
(B) लकड़ी और लकड़ी के उत्पाद
(C) रासायनिक उत्पाद
(D) प्लास्टिक और रबर
8. बायोडीजल हेतु उत्तराखंड राज्य में निम्न में से किस की खेती की जाती है? (Uttarakhand UKPSC VDO / VPDO Exam 2023)
(A) सारगोसा पौधे की
(B) जेट्रोफा पौधे की
(C) रोडोडेंड्रोन की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. मानव पूँजी में क्या शामिल है? (Uttarakhand UKPSC VDO / VPDO Exam 2023)
(A) कौशल
(B) शिक्षा
(C) स्वास्थ्य
(D) उपर्युक्त सभी
10. उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से किस खनिज का महत्वपूर्ण योगदान है? (Uttarakhand UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)
(A) सोना
(B) चूना पत्थर
(C) चाँदी
(D) ताँबा
उत्तर:
- (C) महुआ खेड़ा, काशीपुर
- (A) चौथी
- (A) अल्मोड़ा
- (A) 2002
- (C) 3 1 4 2
- (C) पशुपालन
- (C) रासायनिक उत्पाद
- (B) जेट्रोफा पौधे की
- (D) उपर्युक्त सभी
- (B) चूना पत्थर