UK GK सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
1. उत्तराखंड विधान सभा में अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस -2021)
(A) 5
(B) 9
(C) 13
(D) 17
2. उत्तराखंड में पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य वित्त आयोग का गठन कौन करता है? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस -2021)
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) वित्त मंत्री
3. उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद, पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस -2021)
(A) 18 मार्च, 2019
(B) 18 मार्च, 2018
(C) 27 मार्च, 2016
(D) 22 अप्रैल, 2016
4. अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधान सभा में उत्तराखंड के लिए कुल कितनी सीटें थीं ? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 23
5. निम्नलिखित में से कौन सी विधान सभा सीट उत्तराखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)
(A) पुरोला
(B) खटीमा
(C) नानकमत्ता
(D) झबरेड़ा
6. उत्तराखंड के पंचायती राज संस्थाओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? (उत्तराखंड UKSSC VDO/VPDO परीक्षा 2023)
- उत्तराखंड राज्य का अपना पंचायती राज अधिनियम नहीं है।
- एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
- खंड विकास परिषदों का गठन मध्यवर्ती स्टार पर किया गया है।
- खंड विकास अधिकारी, खंड विकास परिषद् (क्षेत्र पंचायत) के सचिव के रूप में कार्य करता है।
(A) 1, 2 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4
7. उत्तराखंड के पंचायती राज में महिलाओं के आरक्षण को 50 प्रतिशत तक कब बढ़ाया गया ? (उत्तराखंड UKPSC Tax & Revenue Inspector परीक्षा 2023)
(A) 2006
(B) 2007
(C) 2008
(D) 2009
8. उत्तराखंड में पूर्णतः पर्वतीय क्षेत्र में स्थापित किया जाने वाला प्रथम नगर निगम निम्नलिखित में से कौन सा है? (उत्तराखंड UKPSC Tax & Revenue Inspector परीक्षा 2023)
(A) कर्णप्रयाग
(B) उत्तरकाशी
(C) श्रीनगर
(D) अगस्तमुनि
9. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखंड में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाता है? (उत्तराखंड UKPSC Tax & Revenue Inspector परीक्षा 2023)
(A) आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद्
(B) आयुक्त, वित्त विभाग
(C) वित्त सचिव
(D) इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखंड राज्य में ‘ऑपरेशन मुक्ति अभियान’ से सम्बंधित है? (उत्तराखंड UKPSC Tax & Revenue Inspector परीक्षा 2023)
(A) बाल मजदूरी पर रोक
(B) युवाओं में नशे से मुक्ति
(C) बंधुवा मजदूरी से मुक्ति
(D) बाल भिक्षावृत्ति से मुक्ति
Answer:
- (C) 13
- (A) राज्यपाल
- (C) 27 मार्च, 2016
- (C) 22
- (C) नानकमत्ता
- (D) 3 और 4
- (C) 2008
- (C) श्रीनगर
- (A) आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद्
- (D) बाल भिक्षावृत्ति से मुक्ति