UK GK Census जनगणना – 2

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. जनगणना 2001 – 2011 की अवधि में उत्तराखंड के किस जनपद में जनसंख्या वृद्धि की प्रतिशत दर सबसे अधिक रही? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)

(A) हरिद्वार

(B) देहरादून

(C) उधमसिंह नगर

(D) नैनीताल

2. जनगणना-2011 के अनुसार, उत्तराखंड के किस जिले में महिला साक्षरता सबसे कम थी? (Uttarakhand Lower PCS Pre 2021)

(A) उधम सिंह नगर

(B) टिहरी – गढ़वाल

(C) उत्तरकाशी

(D) देहरादून

3. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या के आधार पर आरोही क्रम (बढ़ते हुए) में व्यवस्थित करें। (Uttarakhand Lower PCS Pre 2021)

  1. उत्तरकाशी
  2. बागेश्वर
  3. रुद्रप्रयाग
  4. चंपावत
    (A) 1, 2, 3, 4
    (B) 3, 2, 4, 1
    (C) 3, 4, 2, 1
    (D) 2, 4, 3, 1

4. जनगणना-2011 के अनुसार, उत्तराखंड राज्य का लिंगानुपात कितना है?

(A) 972

(B) 963

(C) 940

(D) 910

5. उत्तराखंड के कितने जिलों में लिंगानुपात 1000 से अधिक है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

6. उत्तराखंड के निम्नलिखित जनपदों में से किस जनपद में शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष आयु वर्ग) सबसे कम है? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) चंपावत

(B) पिथौरागढ़

(C) हरिद्वार

(D) चमोली

7. 2011 की भारतीय जनगणना के अनुसार, उत्तराखंड में जनसंख्या का घनत्व कितना है? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) 159

(B) 133

(C) 189

(D) 110

8. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले में लिंगानुपात सबसे अधिक है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) अल्मोड़ा

(B) देहरादून

(C) पौड़ी

(D) पिथौरागढ़

9. उत्तराखंड के की जिलों में 2001- 2011 के दौरान ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की गई? (उत्तराखंड UKPSC गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2024)

(A) पौड़ी व अल्मोड़ा में

(B) पौड़ी व टिहरी में

(C) अल्मोड़ा व टिहरी में

(D) अल्मोड़ा व बागेश्वर में

10. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखंड के किस जनपद में साक्षरता दर न्यूनतम है? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)

(A ) हरिद्वार

(B) चम्पावत

(C) अल्मोड़ा

(D) देहरादून

उत्तर:

  1. (C) उधमसिंह नगर (33.45%)
  2. (C) उत्तरकाशी
  3. (C) 3, 4, 2, 1
  4. (B) 963. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखंड में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 963 महिलाएं है। लिंगानुपात (ग्रामीण) प्रति 1000 पुरुषों पर 1000 महिलाएं थीं और लिंगानुपात (शहरी) प्रति 1000 पुरुषों पर 884 महिलाएं थीं। उत्तराखंड में, जनगणना 2011 के अनुसार लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 963 महिलाएं है।
  5. (D) 7
  6. (B) पिथौरागढ़
  7. (B) 133
  8. (A) अल्मोड़ा
  9. (A) पौड़ी व अल्मोड़ा में
  10. (A ) हरिद्वार

1 2 3

Leave a comment