UK GK – Environment पर्यावरण – 2

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. निम्न में कौन सा वन्यजीव विहार हिम तेंदुओं(Snow Leopard) के संरक्षण के लिए प्रसिद्द है? (Uttarakhand UKPSC Forest Range Officer Exam 2021)

(A) सोना नदी वन्यजीव विहार

(B) बिनसर वन्यजीव विहार

(C) गोविन्द वन्यजीव विहार

(D) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

2. उत्तराखंड में स्थित निम्नलिखित में से किस ताल में मानव कंकाल पाए गए हैं?

(A) डोडी ताल

(B) रूपकुंड

(C) हेमकुंड

(D) नौकुचिया ताल

3. चिपको आंदोलन निम्नलिखित में से किसकी प्रतिक्रिया के रूप में प्रारम्भ हुआ? (उत्तराखंड UKPSC Tax &Revenue Inspector Exam 2023)

(A) शेल स्पोर्ट्स गुड्स फैक्ट्री

(B) साइमन स्पोर्ट्स गुड्स फैक्ट्री

(C) स्प्रिंगर स्पोर्ट्स गुड्स फैक्ट्री

(D) साउथम्पटन स्पोर्ट्स गुड्स फैक्ट्री

4. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? (उत्तराखंड UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)

(A) राजाजी नेशनल पार्क —– देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल

(B) गोविन्द नेशनल पार्क —– उत्तरकाशी

(C) अस्कोट वन्य जीव अभ्यारण —– पिथौरागढ़

(D) बिनसर वन्य जीव अभ्यारण —– देहरादून

5. वर्ष 2023 में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के एक 500 वर्ष पुराने नौले (Stepwell) को संरक्षित घोषित किया है। यह निम्नलिखित में से कहां स्थित है? (उत्तराखंड UKSSSC वन रक्षक परीक्षा 2023)

(A) बागेश्वर

(B) बिनसर

(C) स्यूनराकोट

(D) रानीखेत

6. निम्न तिथियों में से किस तिथि को उत्तराखंड में ‘हिमालय दिवस’ मनाया जाता है? (उत्तराखंड VPDO परीक्षा 2016)

(A) 9 सितम्बर

(B) 5 सितम्बर

(C) 15 सितम्बर

(D) 5 अक्टूबर

7. भागीरथी नदी पर टिहरी बाँध निर्माण के विरोध में गंगासागर से गंगोत्री तक साइकिल रैली का नेतृत्व निम्न में से किसने किया? उत्तराखंड UKSSSC पटवारी/लेखपाल परीक्षा 2023)

(A) अनिल जोशी

(B) चंडी प्रसाद भट्ट

(C) सुन्दर लाल बहुगुणा

(D) राजेंद्र सिंह

8. निम्नलिखित में से टिहरी बाँध की ऊँचाई कितनी है? (उत्तराखंड प्रवर्तन सिपाही परीक्षा 2021)

(A) 240.2 मीटर

(B) 260.5 मीटर

(C) 235.5 मीटर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. जमरानी बाँध निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है? (उत्तराखंड UKSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023)

(A) पिथौरागढ़

(B) देहरादून

(C) उधमसिंह नगर

(D) नैनीताल

10. सुमेलित कर सही उत्तर चुनें: (उत्तराखंड PCS परीक्षा 2010)

पर्वत शिखर ऊँचाई (मीटर में)
(A) नंदा देवी (1) 6904 मीटर
(B) कामेट (2) 6968 मीटर
(C) पंचाचुली (3) 7817 मीटर
(D) केदारनाथ (4) 7756 मीटर

कोड:

A B C D

(a) 2 1 3 4

(b) 3 4 1 2

(c) 1 2 3 4

(d) 4 3 2 1

उत्तर:

  1. (C) गोविन्द वन्यजीव विहार। गोविन्द वन्यजीव विहार उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में स्थित है।
  2. (B) रूपकुंड
  3. (B) साइमन स्पोर्ट्स गुड्स फैक्ट्री
  4. (D) बिनसर वन्य जीव अभ्यारण —– देहरादून
  5. (C) स्यूनराकोट. केंद्र सरकार द्वारा अल्मोडा के हवालबाग ब्लॉक में हिंदी छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत की जन्मस्थली स्यूंराकोट के ऐतिहासिक नौला (naturally occurring water aquifer) को राष्ट्रीय महत्व का प्राचीन स्मारक घोषित किया गया है।
  6. (A) 9 सितम्बर
  7. (C) सुन्दर लाल बहुगुणा
  8. (B) 260.5 मीटर
  9. (D) नैनीताल
  10. B

1 2 3

Leave a comment