UK GK – Environment पर्यावरण – 1

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. गोविंद वन्य अभयारण्य की जनपद में स्थित है? (उत्तराखंड जेल बंदीरक्षक परीक्षा – 2022)

(A) चमोली

(B) उत्तरकाशी

(C) पिथौरागढ़

(D) नैनीताल

2. निम्न में से कौन चिपको आंदोलन पर आधारित ‘हरी भरी उम्मीद’ पुस्तक का लेखक है? (उत्तराखंड जेल बंदीरक्षक परीक्षा – 2022)

(A) धाम सिंह नेगी

(B) विजय जरधारी

(C) रामचंद्र गुहा

(D) शेखर पाठक

3. स्टॉकहोम में पहली बार पर्यावरण पर संगोष्ठी किस वर्ष प्रस्तावित की गई थी? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री 2021)

(A) 1968

(B) 1972

(C) 1980

(D) 1982

4. कॉर्बेट नेशनल पार्क के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा -2022)

  1. यह भारत का पहला सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है।
  2. इसकी स्थापना 1936 में हुई थी.
  3. इसका पूर्ववर्ती नाम “हैली नेशनल पार्क” था।
  4. इसका कुल क्षेत्रफल 826 वर्ग किमी है।
    नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:
    कोड :
    (A) केवल 1 (B) 1 और 2 दोनों (C) 1, 2 और 3 (D) 2 और 4

5. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में उत्तराखंड के कितने शहर/कस्बों को शामिल किया गया है? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा -2022)

(A) 20

(B) 3

(C) 2

(D) 8

6. निम्नलिखित में से कौन सा पेड़ उत्तराखंड राज्य में नहीं पाया जाता है? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा -2022)

(A ब्लू पाइन ( Blue Pine

(B) भेन्दी (Bhendi)

(C) स्प्रूस (Spruce)

(D) देवदार (Deodar)

7. उत्तराखंड में ‘हिमालय दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 15 सितंबर

(B) 11 सितंबर

(C) 13 सितंबर

(D) 9 सितंबर

8. फूलों की घाटी की खोज किसने की? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)

(A ) जोसफ होकर

(B) विलियम मूरक्राफ्ट

(C) फ्रैंक स्मिथ

(D) नैन सिंह रावत

9. उत्तराखंड सरकार ने “सकल पर्यावरण उत्पाद (Gross Environment Product)’ के बारे में घोषणा किस वर्ष की? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)

(A )2018

(B) 2019

(C) 2020

(D) 2021

10. भारत का पहला ‘घास संरक्षण केन्द्र’ उत्तराखंड के किस नगर के निकट स्थापित हुआ है? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)

(A ) रूड़की

(B) पिथौरागढ़

(C) टनकपुर

(D) रानीखेत

उत्तर:

  1. (B) उत्तरकाशी
  2. (D) शेखर पाठक
  3. (A) 1968
  4. (C) 1, 2 और 3
  5. (B) 3. ये तीन शहर हैं-ऋषिकेश, देहरादून और काशीपुर।पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने जनवरी, 2019 में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) शुरू किया, जिसका उद्देश्य 24 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 131 शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार करना है।
  6. (B) भेन्दी
  7. (D) 9 सितंबर
  8. (C) फ्रैंक स्मिथ. (इस घाटी का पता सबसे पहले फ्रैंक स्मिथ (Frank Smith) और उनके साथी आर एल होल्ड्सवर्थ (R L Holdsworth) ने 1931में लगाया था, जो पेशे से एक ब्रिटिश पर्वतारोही थे। फूलों के इन खूबसूरत नजारों से आकर्षित होकर फ्रैंक स्मिथ ने इसे “फूलों की घाटी” का नाम दे दिया।)
  9. (D) 2021
  10. (D) रानीखेत

1 2 3



Leave a comment