UK GK People, Prizes चर्चित व्यक्ति पुरस्कार पुस्तकें इत्यादि -1

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. संगीत के क्षेत्र में प्रथम उत्तराखंड सम्मान किसे दिया गया?

(A) नरेंद्र सिंह नेगी

(B) प्रीतम भरतवान

(C) पवन राजदीप

(D) बसंती बिष्ट

2. उत्तराखंड गौरव सम्मान निम्नलिखित में से किस वर्ष शुरू किया गया था? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)

(A) 2020

(B) 2021

(C) 2022

(D) 2019

3. ‘रॉक आर्ट इन कुमाऊँ हिमालय’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? (उत्तराखंड UKPSC गन्ना सुपरवाइजर परीक्षा – 2024)

(A) शिव प्रसाद डबराल

(B) यशोधर मठपाल

(C) ब्रजवासी लाल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. उत्तराखंड के आधिकारिक राज्यगीत ‘उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि’ के गायक कौन हैं? (उत्तराखंड UKPSC Draftsman परीक्षा 2023)

(A) नरेंद्र सिंह नेगी

(B) मालिनी अवस्थी

(C) करन नवानी

(D) शिवम सडाना

5. निम्नलिखित में से कौन ‘उत्तराखंड क्रांति दल’ का संस्थापक – अध्यक्ष था? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) डी डी पंत

(B) दिवाकर भट्ट

(C) काशी सिंह ऐरी

(D) इंद्रमणि बडोनी

6. ‘बीज बचाओ आंदोलन’ का मुख्य सूत्रधार कौन था ? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) विजय जड़धारी

(B) सुंदरलाल बहुगुणा

(C) धूम सिंह नेगी

(D) चंडी प्रसाद भट्ट

7. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखंड का प्रसिद्ध चित्रकार नहीं था? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) श्यामदास तोमर

(B) मौलाराम

(C) मनोहर

(D) केहरदास

8. निम्नलिखित खिलाडियों में से कौन उत्तराखंड का निवासी नहीं है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) लक्ष्य सेन

(B) उन्मुक्त चंद

(C) एकता बिष्ट

(D) मधुमिता गोस्वामी

9. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A ) सोबन सिंह जीना — भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(B) इंद्रमणि बडोनी — उत्तराखंड क्रांति दाल

(C) कामरेड पी सी जोशी –भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

(D) भगत सिंह कोश्यारी — भारतीय जनता पार्टी

10. अल्मोड़ा जिले के मिर्तोला में स्थित ‘उत्तर वृन्दावन आश्रम ‘ के संस्थापक स्वामी कृष्ण प्रेम का वास्तविक नाम क्या था? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A ) लौरी बेकर

(B) रोनाल्ड हेनरी निक्सन

(C) अलैक्जेंडर फिप्स

(D) स्टीवन आल्टर

उत्तर:

  1. (A) नरेंद्र सिंह नेगी
  2. (B) 2021
  3. (B) यशोधर मठपाल
  4. (A) नरेंद्र सिंह नेगी
  5. (A) डी डी पंत
  6. (A) विजय जड़धारी
  7. (C) मनोहर
  8. (D) मधुमिता गोस्वामी
  9. (A ) सोबन सिंह जीना — भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  10. (B) रोनाल्ड हेनरी निक्सन

1 2 3

Leave a comment