UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
1. अल्मोडा के ‘खगमरा’ किले का निर्माण किसने करवाया था? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)
(A) भीष्मचंद
(B) रुद्रचंद
(C) कल्याणचंद
(D) उदयचंद
2. निम्न लिखित में से उत्तराखंड के किस राजवंश का वर्णन ह्वेनसांग करता है? (उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022)
(A ) कत्यूरी
(B) पौरव
(C) चंद
(D) परमार
3. तालेश्वर ताम्रपत्र निम्न में से उत्तराखंड के किस राजा से सम्बंधित हैं? (उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022)
(A ) द्युतिवर्मन
(B) विष्णुवर्मन – I
(C) वरिशावर्मन
(D) अग्निवर्मन
4. रानी गुलेरिया ने निम्नलिखित में से किस परमार शासक को राज्यभार सौंपा था? (उत्तराखंड UKPSC RO/ARO परीक्षा 2023)
(A) ललित शाह
(B) नरेंद्र शाह
(C) प्रताप शाह
(D) कीर्ति शाह
5. चंद वंश के शासन काल में ‘सीरती’ था: (उत्तराखंड UKPCS प्रवक्ता परीक्षा 2021)
(A) आभूषण
(B) त्यौहार
(C) हथियार
(D) भूमिकर
6. काशीपुर पहले किस नाम से जाना जाता था? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)
(A) कार्तिकेयपुर
(B) गोविषाण
(C) कटारमल
(D) लखनपुर
7. चंद काल में नकद के बदले में लिए जाने वाले अनाज को क्या कहा जाता था? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)
(A) भेंट
(B) साहू
(C) सिरती
(D) कूत
8. कत्यूरी काल में ‘प्रभावतार’ कौन थे? (उत्तराखंड UKPCS प्रवक्ता परीक्षा 2021)
(A) राजनिवास से सम्बंधित अधिकारी
(B) मंदिर से सम्बंधित अधिकारी
(C) कृषि से सम्बंधित अधिकारी
(D) भूमि की नाप करने वाला अधिकारी
9. रानी कर्णावती निम्नलिखित में से किस परमार शासक की संरक्षिका थी? (उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022)
(A) महिपत शाह
(B) फ़तेह शाह
(C) मान शाह
(D) पृथ्वी शाह
10. निम्नलिखित में से किस गढ़वाल नरेश ने तिब्बत पर तीन बार आक्रमण किया? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)
(A) मान शाह
(B) महीपत शाह
(C) पृथ्वी शाह
(D) फतेह शाह
उत्तर:
- (A) भीष्मचंद
- (B) पौरव
- (A ) द्युतिवर्मन
- (D) कीर्ति शाह
- (D) भूमिकर
- (B) गोविषाण
- (D) कूत
- (D) भूमि की नाप करने वाला अधिकारी
- (D) पृथ्वी शाह
- (B) महीपत शाह