UK GK – British Garhwal ब्रिटिश गढ़वाल – 2

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. गढ़वाल में ‘सरोला सभा’ ​​की स्थापना किसने की? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) तारा दत्त गैरोला

(B) मथुरा प्रसाद नैथानी

(C) भैरव दत्त धूलिया

(D) विश्वंभर दत्त चंदोला

2. नैनीताल की स्थापना में किसने अंग्रेजों को ऋण देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) मोती राम शाह

(B) एडवर्ड गार्डनर

(C) जॉर्ज विलियम ट्रेल

(D) फजलुल हक

3. औपनिवेशिक उत्तराखंड में निम्नलिखित में से किस वर्ष में ट्रेज़री व्यवस्था के अंतर्गत ‘डबल-लॉक’ प्रणाली शुरू की गई थी? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) 1824

(B) 1822

(C) 1835

(D) 1829

4. श्रीदेव सुमन निम्न में से किससे सम्बंधित थे? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) टिहरी राज्य प्रजामंडल

(B) कुली बेगार

(C) कुली उतार

(D) डोला-पालकी आंदोलन

5. ‘पानी राखो आंदोलन’ के प्रणेता कौन थे? (सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021)

(A) राधा बहन

(B) कल्याण पॉल

(C) विजय जड़धारी

(D) सचिदानंद भारती

6. गोरखा शासन के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा कर भूमि कर (Revenue Tax) था ? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) तिमारी

(B) सलामी

(C) सोन्या फागुन

(D) पुंगाड़ी

7. 1940 में कुमाऊँ में ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ किसने प्रारम्भ किया था? (उत्तराखंड ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 2023)

(A) हरगोविंद पंत

(B) बद्रीदत्त पांडे

(C) गोविंद बल्लभ पंत

(C) दुर्गादत्त जोशी

8. उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में ब्रिटिश शासन द्वारा ‘खाम’ पद्धति लागू की गई थी? (उत्तराखण्ड डेटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा 2022)

(A) रवांई

(B) जौनपुर

(C) तराई-भाबर

(D) भोटान्तिक क्षेत्र

9. निम्नलिखित में से किसने टिहरी रियासत में पहली बार अंग्रेजी शिक्षा का प्रावधान किया? (उत्तराखण्ड UKSSSC VDO/VPDO परीक्षा 2023)

(A) सुदर्शन शाह

(B) भवानी शाह

(C) प्रताप शाह

(D) कीर्ति शाह

10. ‘ककोड़ाखाल’ किस आंदोलन से सम्बंधित है? (उत्तराखण्ड UKSSSC VDO/VPDO परीक्षा 2023)

(A) उत्तराखंड राज्य आंदोलन

(B) डोला – पालकी आंदोलन

(C) गादी-सड़क आंदोलन

(D) बेगार आंदोलन

उत्तर:

  1. (A) तारा दत्त गैरोला
  2. (A) मोती राम शाह
  3. (ए) 1824
  4. (D) डोला-पालकी आंदोलन
  5. (D) सचिदानंद भारती
  6. (D) पुंगाड़ी
  7. (C) गोविंद बल्लभ पंत
  8. (C) तराई-भाबर
  9. (C) प्रताप शाह
  10. (D) बेगार आंदोलन

1 2 3 4

Leave a comment