Examउत्सव

बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव

द्वारा श्रीमती पारस गुप्ता, हिंदी शिक्षिका एवं लेखिका

  • सर्वप्रथम प्रश्नपत्र को शांत मन से ध्यानपूर्वकपढ़ें।
  • समय नियोजन( Time Management) पर ध्यान दें और किसी भी एक प्रश्न पर अधिक समय व्यर्थ न करें।
  • एक प्रश्न के सभी भाग( sub part) एक साथ ही करें।
  • महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित (underline) करना न भूलें।
  • अपने उत्तर का विस्तार अंकों के अनुसार ही करें।
  • प्रश्नों का उत्तर निर्धारित शब्द- सीमा के भीतर ही दें।
  • भाषा की शुद्धता विराम चिन्हों के उचित प्रयोग पर ध्यान दें।
  • यथासंभव हस्तलेख (Handwriting)सुंदर व प्रस्तुतीकरण आकर्षक होना चाहिए।
  • प्रश्नपत्र पूरा हल करने के बाद एक बार उसे अवश्य पढ़ें।
  • अंत में प्रश्नपत्र के आरंभ में दिये गये निर्देशों के अनुसार किए गए प्रश्नों की संख्या का मिलान अवश्य करें।

2 thoughts on “Examउत्सव”

  1. Mrs. Paras Gupta Ma’am, I want to express my heartfelt gratitude for all the knowledge and wisdom you’ve imparted in teaching Hindi.
    Thank You!! 🙂

    Reply

Leave a comment