उत्तराखंड GK सीरीज-4

इस सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड के सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृति इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

Question 1: किस पुराण में उत्तराखण्ड के गढ़वाल क्षेत्र को केदारखंड एवं कुमाऊँ क्षेत्र को मानसखंड कहा गया है?

In which Puran, Garhwal region of Uttarakhand has been called Kedarkhand and Kumaon region has been called Manaskhand?

Answer: ______________

Question 2: लोकगाथा मालूसाही का नायक मालूसाही उत्तराखण्ड के किस राजवंश से संबंधित था?

Malusahi, the hero of the folk tale Malusahi, belonged to which dynasty of Uttarakhand?

Answer: ______________

Question 3: केशव प्रयाग उत्तराखंड में कहाँ स्थित है?

Where is Keshav Prayag located in Uttrakhand?

Answer: ______________

Question 4: कफनी ग्लेशियर कहाँ स्थित है?

Where is Kafni glacier situated?

Answer: ______________

Question 5:

प्रसिद्ध गुफा शैल चित्र स्थल ‘लखु उड्यार’ कहाँ पर स्थित है?

Where is the famous cave rock painting site ‘Lakhudyar’ located?

Answer: ______________

Question 6: उत्तराखंड में बजरंग सेतु नाम का पहला ग्लास ब्रिज कहां बनाया जा रहा है?

Where is first glass bridge named Bajrang Setu being made in Uttrakhand?

Answer: ______________

Question 7:कप मार्क्स क्या हैं?
What are cup marks?

Answer: ______________

Question 8: उत्तराखण्ड का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कहाँ स्थित है?

Where is the first international cricket stadium of Uttarakhand located?

Answer: ______________

Question 9: ‘जागर’ गायन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित होने वाली पहली महिला कौन हैं?

Who is the first female to be awarded with Padma Shri for her contributionin the field of ‘Jaagar’ singing?

Answer: ______________

Question 10: उत्तराखंड विधान सभा के वर्तमान स्पीकर का नाम बताइए।

Name the current speaker of Uttarakhand Legislative Assembly.

Answers:

  1. स्कन्द पुराण(Skand Puran)
  2. कत्यूरी( मालूसाही कत्यूरी राजा दुलासाही का पुत्र था। लोकगाथा मालूसाही भोटिया जाति के व्यापारी सुनपति शौक़ की पुत्री रजुला एवं मालूसाही की प्रेम गाथा है।)
  3. चमौली जिले में माणा गांव के पास अलकनंदा और सरस्वती नदी का संगम केशव प्रयाग हैI (The confluece of River Alaknanda and Saraswati near Mana villlge in Chamoli disrict is Keshav Prayag.)
  4. कफनी ग्लेशियर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में पिंडारी ग्लेशियर के पास स्थित है। (Kafni glacier is located near Pindari galcier in district Bageshwar in Utrrakhand.)
  5. लखु उड्यार गुफा अल्मोडा-पिथौरागढ़ मार्ग पर सुयाल नदी के तट पर स्थित हैI ( Lakhudyar cave is located on the banks of river Suyal on Almora-Pithoragarh road.)
  6. ऋषिकेश (Rishikesh)
  7. कम मार्क्स पूर्व ऐतिहासिक कला का एक रूप है।उत्तराखण्ड के विशाल भूखंडों व चट्टानों पर जगह- जगह ऊखलनुमा गढ्ढे पाये गये हैं जिन्हें पुरातत्व विज्ञान की भाषा में कप मार्क्स कहते हैं। उत्तराखंड में बगवालीपोखर (अल्मोडा), हल्द्वानी,गोपेश्वर- मण्डल, नौला, मुनिया की ढाई इत्यादि स्थानों में कप मार्क्स चिन्ह मिले हैं।
  8. देहरादून(Dehradun)
  9. बसंती बिष्ट
  10. श्रीमती ऋतु खण्डूरी

Leave a comment