उत्तराखंड GK सीरीज़ -3

इस सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड के सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृति इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

Question 1: उत्तराखंड विधान सभा में कितनी सीटें हैं?
How many assembly seats are there in Uttarakhand?

Answer: ______________

Question 2: उत्तराखंड में लोक सभा की कितनी सीटें हैं?

How many Lok Sabha seats are there in Uttarakhand?

Answer: ______________

Question 3: उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

Who was the first Chief Minister of Uttarakhand?

Answer: ______________

Question 4:उत्तराखंड विधान सभा के पहले स्पीकर कौन थे?

Who was the first speaker of Uttarakhand Legislative Assembly?

Answer: _____________

Question 5:उत्तराखण्ड के किस स्थान पर ‘आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान’ स्थित है?
Where is ‘Arya Bhatt Research Institute of Observational Science’ situated in Uttrakhand?

Answer: ______________

Question 6: उत्तराखण्ड के किस स्थान पर ’केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान’ स्थित है?

At which place in Uttrakhand the ‘Central Institute of Medicinal and Aromatic Plants is situated?

Answer: ______________

Question 7: उत्तराखण्ड के ‘राज्य खेल’ का नाम क्या है?

What is the name of the ‘state game’ of Uttarakhand?

Answer: ______________

Question 8: उत्तराखंड के राज्य- वृक्ष का क्या नाम है?

What is the name of the ‘state tree’ of Uttarakhand?

Answer: ______________

Question 9: उत्तराखण्ड के पहले राज्यपाल कौन थे?

Who was the first Governor of Uttarakhand?

Answer: ______________

Question 10: महात्मा गाँधी जी ने उत्तराखण्ड राज्य के किस स्थान को भारत का स्विट्ज़रलैंड कहा था?

Which place in Uttarakhand state did Mahatma Gandhi call the Switzerland of India?

Answers:

  1. 70
  2. 5
  3. नित्यानन्द स्वामी(Nityanand Swami)
  4. प्रकाश पंत(Prakash Pant)
  5. नैनीताल। आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान नैनीताल के सुरम्य पहाड़ी शहर के समीप स्थित, एरीज़(आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशन साइंसेज का एक संक्षिप्त नाम) अग्रणी अनुसंधान संस्थानों में से एक है, जो अवलोकन संबंधी खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी और वायुमंडलीय विज्ञान में विशेषज्ञता रखता है।
  6. बागेश्वर (Bageshwar)
  7. फुटबॉल (शासनादेश संख्या 646/ VI-2/2011-33(21)/2011 दिनांक 11 अगस्त, 2011 द्वारा उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य में फुटबॉल खेल की लोकप्रियता एवं प्रचलन के दृष्टिगत फुटबॉल खेल को उत्तराखण्ड राज्य खेल घोषित किया गया है।)
  8. बुराँश। इसका वनस्पति नाम रोडोडेंड्रन आरबोरियम (Rhododendron arboreum) है।बुराँश का पेड़ 20 मी तक ऊँचा हो सकता है। फूल लाल या गुलाबी रंग के होते हैं।
  9. श्री सुरजीत सिंह बरनाला।
  10. कौसानी(Kausaki)। यह उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ मण्डल के बागेश्वर ज़िले की गरुड़ तहसील में स्थित एक गाँव है।

Leave a comment