UK GK – Economy अर्थव्यवस्था – 2

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. एम. एस. एम. ई. नीति-2015 (MSME Policy-2015) के अंतर्गत विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन हेतु उत्तराखंड प्रदेश को कितनी श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है? (Uttarakhand UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A) 4

(B) 5

(C) 7

(D) 8

2. उत्तराखंड में महिला उद्यमी विशेष प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गई थी? (Uttarakhand UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A) 2014

(B) 2015

(C) 2018

(D) 2020

3. उत्तराखंड राज्य में हाल के वर्षों में निम्न में से किन स्थानों पर रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है? (Uttarakhand UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)

(A) ऋषिकेश – कर्णप्रयाग

(B) हरिद्वार – देहरादून

(C) देहरादून – ऋषिकेश

(D) देहरादून – काठगोदाम

4. निम्नलिखित में से उत्तराखंड का कौन सा जनपद समूह वर्ष 2020-21 में गन्ने का अग्रणी उत्पादक था? (Uttarakhand UKPSC Rakshak (रक्षक) परीक्षा 2023)

(A) हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून

(B) हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर

(C) उधमसिंह नगर, देहरादून, चमोली

(D) इनमे से कोई नहीं

5. उत्तराखंड पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, निम्न में से किस जिले में ‘भूतहा गावों’ की संख्या सबसे अधिक है? (उत्तराखंड UKPSC फारेस्ट गार्ड परीक्षा 2023)

(A) हरिद्वार

(B) देहरादून

(C) उधमसिंह नगर

(D) पौड़ी

6. उत्तराखंड के हस्तशिल्प उत्पादों को भारत के दूसरे राज्यों में किस ब्रांड नाम से बेचा जाता है? (उत्तराखंड UKPSC फारेस्ट गार्ड परीक्षा 2023)

(A) देवभूमि ब्रांड

(B) हिमालयन ब्रांड

(C) उत्तराखंडी ब्रांड

(D हिमाद्रि ब्रांड

7. उत्तराखंड की छठी आर्थिक गणना 2012 -13 के अनुसार, उत्तराखंड के किस जिले में सबसे कम संख्या में महिला उद्यमियों द्वारा उद्यमों को संचालित किया जाता है? (उत्तराखंड UKPSC फारेस्ट गार्ड परीक्षा 2023)

(A) उत्तरकाशी

(B) चमोली

(C) रुद्रप्रयाग

(D पिथौरागढ़

8. उत्तराखंड के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे? (उत्तराखंड UKSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2018)

(A) आर के धर

(B) एस के शर्मा

(C) आर एस टोलिया

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. टिहरी बांध परियोजना से बिजली उत्पादन कब प्रारम्भ हुआ? (उत्तराखंड UKSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2018)

(A) वर्ष 2008 में

(B) वर्ष 2007 में

(C) वर्ष 2006 में

(D) वर्ष 2005 में

10. निम्नलिखित में से उत्तराखंड का प्रथम पावर हाउस कौन सा है? (उत्तराखंड UKSSSC समूह ‘ग’ VDO/VPDO परीक्षा 2018 )

(A) गलोगी जल विद्युत् प्लांट

(B) डाक-पत्थर जल विद्युत् परियोजना

(C) मनेरी-भाली जल विद्युत् परियोजना

(D) धौली गंगा जल विद्युत् परियोजना

उत्तर:

  1. (A) 4
  2. (B) 2015
  3. (A) ऋषिकेश – कर्णप्रयाग
  4. (A) हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून
  5. (D) पौड़ी
  6. (D हिमाद्रि ब्रांड
  7. (C) रुद्रप्रयाग
  8. (A) आर के धर
  9. (C) वर्ष 2006 में
  10. (A) गलोगी जल विद्युत् प्लांट ( गलोगी जल विद्युत् प्लांट उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगभग 20 किमी दूर स्थित है। इसका निर्माण वर्ष 1907 में ब्रिटिश शासन काल में हुआ था।)

1 2

Leave a comment