उत्तराखंड GK सीरीज़ – 6

इस सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड के सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृति इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

Question 1: अयोध्या में बने श्री राम मंदिर के वास्तुकार कौन हैं?

Who is the architect of Shri Ram temple built in Ayodhya?

Answer: ______________

Question 2: ऐतिहासिक रूप से किस राजवंश को उत्तराखण्ड का प्रथम राजवंशी माना जाता है?

Which dynasty is historically considered the first dynasty of Uttarakhand?

Answer: ______________

Question 3: गढ़देश सेवा संघ की स्थापना किसने की?

Who founded Garhdesh Seva Sangh?

Answer: ______________

Question 4: ‘कूर्मांचल केसरी’ के नाम से किसे जाना जाता है?

Who is known as ‘Kurmanchal Kesari’ ?

Answer: ______________

Question 5: मुग़ल बादशाह अकबर ने उत्तराखण्ड के किस राजा को ‘ चौरासी माल’ की जागीर प्रदान की?

Which king of Uttarakhand was given the jagir of ‘Chaurasi Mal’ by Mughal Emperor Akbar?

Answer: ______________

Question 6: उत्तराखण्ड के इतिहास के संदर्भ में ‘रौत’ का क्या अर्थ है?

What is the meaning of ‘Raut’ in the context of the history of Uttarakhand?

Answer: ______________

Question 7: उच्च शिखरीय पादप कार्यीकी शोध संस्थान कहां स्थित है?

Where is High Altitude Plants Physiology Research Centre (HAPPRC) situated?

Answer: ______________

Question 8: गोविंद बल्लभ पंत ‘राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान’ (एनआईएचई ) कहाँ स्थित है ?

Where is Govind Ballabh Pant ‘National Institute of Himalayan Environment’ (NIHE) located?

Answer: ______________

Question 9:उत्तराखंड प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग वनों से ढका हुआ है?

What percentage of the total area of ​​Uttarakhand state is covered by forests?

Answer: ______________

Question 10: उत्तराखंड हाईकोर्ट के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे।

Who was the first Chief Justice of Uttarakhand High Court?

Answers:

  1. चंद्रकांत सोमपुरा (Chandrakant B Sompura)
  2. कार्तिकेपुर राजवंश ( Kartikeypur Dynasty)
  3. श्रीदेव सुमन। बाद में इसका नाम हिमालय सेवा संघ रखा गया।
  4. बद्रीदत्त पांडे
  5. राजा रुद्रचंद। सन् 1585 में राजा रुद्र चंद मुग़ल बादशाह अकबर के दरबार में उपस्थित हुआ।अकबर ने उसे ननौरा क़िले के घेरे में भाग लेने का आदेश दिया। पर्वतीय सैनिकों की बहादुरी से प्रभावित होकर अकबर ने रुद्रचन्द को ‘ चौरासी माल ‘ की जागीर प्रदान की।चौरासी माल को ‘नौलखिया माल’ भी कहा गया। (King Rudrachand. In 1585, Raja Rudra Chand appeared in the court of Mughal Emperor Akbar. Akbar ordered him to take part in the siege of Nanoura Fort. Impressed by the bravery of the mountain soldiers, Akbar granted the jagir of ‘Chaurasi Mal’ to Rudrachand. Chaurasi Mal was also called ‘Naulakhiya Mal’)
  6. राज्य की रक्षा हेतु वीरगति को प्राप्त होने वाले या युद्ध के समय विशिष्ट साहस एवं एवीरता प्रदर्शित करने वाले व्यक्तियों के परिवार को राजा द्वारा प्रदान की जाने वाली भूमि को रौत कहते हैं।(The land given by the king to the families of those who martyred themselves for the protection of the state or displayed extraordinary courage and bravery in times of danger is called Raut.
  7. श्रीनगर गढ़वाल (Shrinagar Garhwal).इस संस्थान में कार्यरत वैज्ञानिक जंगली पौधों से संबंधित शोध कार्य करते हैं।(Scientists working in this institute carry out research work relating to wild plants.)
  8. कोसी (अलमोड़ा)।
  9. 45.44%
  10. जस्टिस अशोक देसाई( Justice Ashok Desai).

Leave a comment