इस सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड के सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृति इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
Question 1. नेपाल के गोरखाओं ने किस वर्ष उत्तराखंड स्थित कुमाऊं क्षेत्र पर आक्रमण कर उसे अपने अधीन कर लिया था।
In which year did the Gorkhas of Nepal attack the Kumaon region of Uttarakhand and subdue it?
Answer: ______________
Question 2: पिथौरागढ़ को तिब्बत से जोड़ने वाले दर्रे का नाम बताइए।
Name the pass that connects Pithoragarh with Tibet?
Answer: ______________
Question 3: उत्तराखंड की किस महिला खिलाड़ी को “बैडमिंटन क्वीन” के नाम से जाना जाता है?
Which woman from Uttarakhand is known as “Badminton Queen”?
Answer: ______________
Question 4: धौली गंगा विद्युत परियोजना” उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?
“Dhauli Ganga Power Project” is located in which district of Uttarakhand?
Answer: ______________
Question 5: कल्चरल जियोग्राफी ऑफ उत्तराखंड हिमालय’ के लेखक कौन हैं?
Who is the author of ‘Cultural Geography of Uttarakhand Himalaya’?
Answer: ______________
Question 6: उत्तराखण्ड की सबसे लंबी नदी का क्या नाम है?
What is the name of the longest river of Uttarakhand?
Answer: ______________
Question 7: उत्तराखण्ड में महिला साक्षरता का प्रतिशत कितना है?
What is the percentage of female literacy in Uttarakhand?
Answer: ______________
Question 8:उत्तराखंड राज्य की स्थापना हेतु सबसे पहले लोकसभा में बिल कब पारित हुआ?
When was the bill passed in the Lok Sabha for the formation of separate Uttarakhand state?
Answer: ______________
Question 9: वर्ष 1918 में कुमाऊँ परिषद के हल्द्वानी अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
Who presided over the Haldwani session of Kumaon Council in the year 1918?
Answer: ______________
Question 10: देहरादून में रेल सेवा की शुरूआत सबसे पहले कब हुई?
When was the first railway started in Dehradun?
Answers:
- 1790.
- लिपुलेख ला या लिपुलेख दर्रा(Lipulekh La or Lipulekh Pass)
- मधुमिता बिष्ट
- पिथौरागढ़
- विश्वंभर सती
- काली नदी। काली नदी को हम कालीगंगा, शारदा और महाकाली नदी के नाम से भी जानते हैं। काली नदी का उद्गम पिथौरागढ़ जिले में कालापानी नामक जगह से होता है।काली नदी सरयू की सबसे बड़ी सहायक नदी है।यह नदी अंत में जाकर गंगा नदी में जाकर मिल जाती है। इस नदी के किनारे तवाघाट, धारचूला, जौलजीबी, झूलाघाट, बनबसा, महेंद्रनगर और टनकपुर जैसे प्रमुख शहर बसे हुए हैं।
- 70%. उत्तराखंड में कुल औसत साक्षरता दर 78.82 % है। इनमें से 87.40 % पुरुष और 70 % महिला साक्षर हैं। वहीं, उत्तराखंड के सबसे साक्षर जिले की बात करें, तो यह देहरादून है, जहां की कुल साक्षरता दर 84.25 फीसदी है।
- 1 अगस्त 2000 को लोकसभा में बिल पास किया गया था। बाद में 10 अगस्त साल 2000 में राज्यसभा में राज्य गठन को लेकर बिल पास किया गया था।
- तारा दत्त गैरोला। इस अधिवेशन में हर गोविंद पंत ने कुलीबेगार, कुली उतार और कुली बर्दायश को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा।
- वर्ष 1900. इससे पूर्व वर्ष 1884 में हल्द्वानी- काठगोदाम तथा नजीबाबाद और वर्ष 1897 में कोटद्वार में रेल सेवा शुरू हो चुकी थी।