UK GK Sports खेल – 2

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण, खेल, चर्चित व्यक्ति, पुरस्कार इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. वर्ष 2025 तक ओलम्पिक कमेटी का अध्यक्ष किसे चुना गया है? (उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023)

(A) थॉमस बाक

(B) ऑलिबर मार्टिन

(C) जॉफ सैण्डर्स

(D) मोहम्मद अटा

2. एक पोलो टीम में कितने सदस्य होते है? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी परीक्षा 2023)

(A) 6

(B) 8

(C) 10

(D) 4

3. परिमार्जन नेगी निम्न में से किस खेल से सम्बंधित हैं? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2018)

(A) क्रिकेट

(B) शतरंज

(C) जूडो

(D) हॉकी

4. उत्तराखंड के किस खिलाड़ी ने 22 वें राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में स्वर्ण पदक जीता? (उत्तराखंड UKSSC वन रक्षक परीक्षा 2023)

(A) जसपाल राणा

(B) लक्ष्य सेन

(C) वंदना कटारिया

(D) चिराग सेन

5. ‘इलेक्ट्रा गोल्ड कप’ निम्न में से किस खेल से सम्बंधित शब्द है? (उत्तराखंड UKPSC कार्यकारी अधिकारी परीक्षा 2023)

(A) फुटबॉल

(B) टेबल टेनिस

(C) हॉकी

(D) जूडो

6. मेलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) मैदान किस देश में है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ बंदी रक्षक परीक्षा 2023)

(A) भारत

(B) न्यूजीलैण्ड

(C) इंग्लैंड

(D) ऑस्ट्रेलिया

7. टर्म ‘डायमंड’ निम्न में से किस खेल से सम्बंधित है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ राजकीय पर्यवेक्षक परीक्षा 2017)

(A) बेसबॉल

(B) बास्केटबॉल

(C) वॉलीबाल

(D) इनमें से कोई नहीं

8. ‘रग्बी फुटबॉल’ में प्रत्येक साइड (टीम) में खिलाड़ियों संख्या कितनी होती है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ राजकीय पर्यवेक्षक परीक्षा 2017)

(A) 10

(B) 12

(C) 15

(D) इनमें से कोई नहीं

9. उस प्रथम भारतीय का नाम बताइये जिसने सात महत्वपूर्ण समुद्रों को तैर कर पार किया। (उत्तराखंड समूह ‘ग’ राजकीय पर्यवेक्षक परीक्षा 2017)

(A) बुला चौधरी

(B) अमरेंद्र सिंह

(C) यूरी गागरिन

(D) इनमें से कोई नहीं

10. ‘होपमैन कप’ का सम्बन्ध निम्लिखित में से किस खेल से है? (उत्तराखंड समूह ‘ग’ महिला सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2016)

(A) बैडमिंटन

(B) लॉन टेनिस

(C) क्रिकेट

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

  1. (A) थॉमस बाक (Thomas Bach)
  2. (D) 4
  3. (B) शतरंज
  4. (B) लक्ष्य सेन
  5. (B) टेबल टेनिस
  6. (D) ऑस्ट्रेलिया
  7. (A) बेसबॉल
  8. (C) 15
  9. (A) बुला चौधरी
  10. (B) लॉन टेनिस

1 2

Leave a comment