इस सीरीज का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड के सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृति इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
Question 1: : अशोक कालीन शिलालेख उत्तराखंड के किस स्थान से मिले हैं?
Ashoka’s Edits have been found from which place in the Uttrakhand?
.Answer: ______________
Question 2: उत्तराखण्ड में मैती आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
What was the objective of the Maity movement in Uttarakhand?
Answer: ______________
Question 3: चिपको आन्दोलन किसने शुरू किया था ?
Who started the Chipko movement?
Answer: ______________
Question 4:
उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किस वेद में मिलता है?
In which Veda is the first mention of Uttarakhand found?
Answer: ______________
Question 5:
किस मुगल शाहजादा ने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था ?
Which Mughal prince took shelter in Srinagar Garhwal?
Answer: ______________
Question 6: उत्तराखण्ड विधान सभा में कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं?
How many members are nominated in the Uttarakhand Legislative Assembly?
Answer: ______________
Question 7: विधान सभा के सदस्य को कौन नामांकित करता है?
Who nominates the member of the Legislative Assembly?
Answer: ______________
Question 8: टिहरी रियासत का उत्तर प्रदेश में विलय कब हुआ था?
When did the princely state of Tehri merge with Uttar Pradesh?
Answer: ______________
Question 9: उत्तराखण्ड राज्य में ‘एक नाली’ जमीन कितने वर्ग मी. के बराबर होती है?
How many square meters of land is equal to ‘One Nali’ in the Uttarakhand?
Answer: ______________
Question 10: नैनी-सैनी हवाई पट्टी उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है?
In which district of Uttarakhand is Naini-Saini airstrip located?
Answers:
- कालसी । अशोक के शिलालेख (Edicts of Ashoka ) जनता के लिए सम्राट द्वारा की गई घोषणाएं थे जो धम्म के विचार और अभ्यास के बारे में संदेश देते थे।
- मैती आंदोलन का उद्देश्य वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण की रक्षा करना था। मैती आंदोलन कल्याणसिंह रावत द्वारा शुरू किया गया था। मैत का अर्थ होता है मायका।गांव की कोई युवती की शादी के समय एक फलदार पेड़ रोपती है।
- सुंदरलाल बहुगुणा।
- ऋग्वेद ( Rigveda)
- सुलेमान शिकोह। उसने 1659 में श्रीनगर, गढ़वाल साम्राज्य में शरण ली। वह दारा शिकोह और उनकी पहली पत्नी शाज़ादी नादिरा बानू बेगम का पुत्र था। (He took refuge in Srinagar, Kingdom of Garhwal in 1659. He was the son of Dara Shikoh and his first wife, Shazadi Nadira Banu Begum.)
- एक।
- भारतीय संविधान का आर्टिकल 334 लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में नामांकन द्वारा एंग्लो-इंडियन समुदाय के विशेष प्रतिनिधित्व का प्रावधान करता है।
- 1949 में टिहरी रियासत को उत्तर प्रदेश में मिलाया गया और इसे एक नये जिले का दर्जा दिया गया। (In 1949, the princely state of Tehri was merged into Uttar Pradesh and was given the status of a new district.)
- ‘नाली’ उत्तराखंड में जमीन की नाप जोख के रूप में आज भी प्रचलित है. 1 नाली = 200 वर्ग मीटर
- Naini-Saini Airport, also known as Pithoragarh Airstrip, is located in the Pithoragarh district of Uttarakhand, India. The airport is close to the India-China border.