UK GK History इतिहास – 5

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण, खेल,चर्चित व्यक्ति, पुरस्कार इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. उत्तराखंड में निम्नलिखित में से किस स्थान से हमें प्राचीन शिलालेख मिले? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस -2021)

(A) पांडुकेश्वर

(B) पलेठी

(C) कालसी

(D) तालेश्वर

2. उत्तराखंड में निम्नलिखित में से कौन सा प्रागैतिहासिक युग का स्थल था? (संभागीय निरीक्षक परीक्षा – 2022)

(A) लखु उड्यार

(B) कालीबंगा

(C) आलमगीरपुर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में कौन सा उत्तराखंड का पुरातात्विक स्थल नहीं है ? (उत्तराखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा – 2022)

(A ) थापला

(B) रणिहाट

(C) धनखल

(D) बाराहोती

4. निम्नलिखित में से चंद वंश के शासक का नाम बताइये जो अकबर के समकालीन था। (उत्तराखंड UKSSSC VDO परीक्षा 2021)

(A) रुद्रचंद

(B) जगतचंद

(C) सोमचन्द

(D) कल्याण चंद

5. निम्नलिखित में से किसने श्रीनगर के निकट देवलगढ़ में अपनी कुलदेवी राज राजेश्वरी के मंदिर की स्थापना कराई थी? (उत्तराखंड DEO परीक्षा 2021)

(A) देवपाल

(B) भीमपाल

(C) अजयपाल

(D) धर्मपाल

6. अजयपाल के बाद तिब्बत पर आक्रमण करने वाला शासक निम्न में से कौन था? (उत्तराखंड UKSSSC VDO परीक्षा 2021)

(A) महिपति शाह

(B) पृथ्वीपति शाह

(C) श्याम शाह

(D) मान शाह

7. पाली बोध साहित्य में उत्तराखंड किस नाम से जाना जाता है? (उत्तराखंड DEO परीक्षा 2021)

(A) हिमवत्स खंड

(B) हिमवंत

(C) मानस खंड

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से उत्तराखंड की सबसे प्राचीन ज्ञात जाति कौन सी है? (उत्तराखंड PRO परीक्षा 2021)

(A) किरात

(B) राजी

(C) भोटिया

(D) कोल

9. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को मानसखंड को ‘रामक्षेत्र’ कहा गया है? (उत्तराखंड UKSSSC पटवारी/लेखपाल परीक्षा 2023)

(A) अल्मोड़ा

(B) हरिद्वार

(C) ऋषिकेश

(D) बदरीनाथ

10. निम्नलिखित में से कार्तिकेयपुर वंश का संस्थापक कौन था? (उत्तराखंड UKPCS परीक्षा 2017)

(A) ललितसूर देव

(B) भूदेव

C) बसंतदेव

(D) कल्याणराज देव

उत्तर:

  1. (C) कालसी
  2. ((A) लखु उड्यार
  3. (D) बाराहोती
  4. (A) रुद्रचंद
  5. (C) अजयपाल
  6. (A) महिपति शाह
  7. (B) हिमवंत
  8. (A) किरात
  9. (A) अल्मोड़ा
  10. C) बसंतदेव

1 2 3 4 5

Leave a comment