UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में 10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।
1. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा (राजधानी – शासक) सही सुमेलित नहीं है? (उत्तराखंड जेल बंदी रक्षक परीक्षा – 2022)
(A) श्रीनगर – अजयपाल
(B) चांदपुर गढ़ी – भानुप्रताप
(C) अल्मोड़ा-कनकपाल
(D) टिहरी – सुदर्शन शाह
2. निम्नलिखित में से किस परमार राजा ने 52 -रियासतों (गढ़ी) को गढ़वाल साम्राज्य के अन्तर्गत अपने अधीन कर लिया था? (पटवारी/लेखपाल परीक्षा-2022)
(A) अजयपाल
(B) सहजपाल
(C) महिपत शाह
(D) पृथ्वीपत शाह
3. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने कुमाऊं राजा बाज बहादुर चंद को ‘बहादुर’ की उपाधि सम्मानित किया था? (पटवारी/लेखपाल परीक्षा-2022)
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
4. कुमाऊं साम्राज्य के चंद वंश का अंतिम राजा कौन था? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस -2021)
(A) मोहन चंद
(B) महेंद्र चंद
(C) शिव चंद
(D) प्रद्युम्न चंद
5. निम्नलिखित में से उस नेपाली राजा का नाम बताइए, जिसने 12वीं शताब्दी के अंत में खश देश, केदार भूमि
और दानव भूतल पर शासन किया था। (उत्तराखंड लोअर पीसीएस -2021)
(A) अशोक चल्ला
(B) क्रचल्ला
(C) जितार मॉल
(D) अजयपाल
6. अल्मोड़ा/आलम नगर के संस्थापक कौन थे? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस -2021)
(A) सोमचंद
(B) रुद्र चंद
(C) बाज बहादुर चंद
(D) बालो कल्याण चंद
7. ‘गूंठ भूमि’ का अर्थ है: (उत्तराखंड लोअर पीसीएस -2021)
(A) मंदिर को दी गई भूमि
(B) रक्षा सेवा के लिए दी गई भूमि
(C) सिविल सेवा के लिए दी गई भूमि
(D) चारागाह/चारागाह के लिए दी गई भूमि
8. 1658 ई. में किस मुगल राजकुमार ने श्रीनगर (गढ़वाल) में शरण ली थी? (उत्तराखंड लोअर पीसीएस -2021)
(A) दारा शिकोह
(B) सुलेमान शिकोह
(C) मिर्जा मुगल
(D) नज़ावत खान
9. मानसखंड में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को “रामक्षेत्र” कहा गया है? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)
(A)अल्मोड़ा
(B)हरिद्वार
(C)ऋषिकेश
(D)बद्रीनाथ
10. गढ़वाल के किस पंवार राजा ने सुलेमान शिकोह को आश्रय प्रदान किया था? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)
(A) पृथ्वीपत शाह
(B) श्याम शाह
(C) महिपत शाह
(D) फतेह शाह
उत्तर (Answer):
- (C) अल्मोड़ा-कनकपाल
- (A) अजयपाल
- (C) शाहजहां
- (B) महेंद्र चंद
- (A) अशोक चल्ला
- (D) बालो कल्याण चंद
- (A) मंदिर को दी गई भूमि
- (B) सुलेमान शिकोह
- (A)अल्मोड़ा
- (A) पृथ्वीपत शाह